SL vs IND, STATS REVIEW: आखिरी वनडे मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स, 41 साल बाद हुआ ये कारनामा

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND: सीरीज जीतने के बाद एक्सपेरिमेंट पड़ा भारत को भारी, आखिरी मैच में 3 विकेट से मिली हार

Sri Lanka और भारत के बीच खेली गई वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। आखिरी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने अच्छी वापसी की और टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मैच में 5 खिलाड़ियों को ODI में डेब्यू करने का मौका मिला। मैच में खूब सारे रिकॉर्ड्स बने। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो तीसरे मैच में बने।

      Sri Lanka VS Team India मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड

1- Sri Lanka की भारत के खिलाफ यह 57वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 161 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमे से 93 मैच भारत की टीम ने जीते हुए थे। वहीं 56 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हुए थे. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई और 11 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

Team India

2- अधिकांश मैच एशियन वेन्यू द्वारा होस्ट किए गए
143 – आर प्रेमदासा स्टेडियम*
143 – शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम
137 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
105 – गद्दाफी स्टेडियम

3- भारत के लिए आज राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौथम, नितीश राणा, चेतन सकारिया और संजू सैमसन ने अपना वनडे डेब्यू किया। यह पांचों क्रमशः 237, 238, 239, 240 और 241वें खिलाड़ी बने हैं।

4- 41 साल बाद भारतीय वनडे टीम में एक साथ 5 खिलाड़ियों ने एक साथ डेब्यू किया।

Team India

5- दासुन शनाका की बतौर कप्तान पहली वनडे जीत है।

6- 2010 के बाद यह पहली बार है जब टॉप-6 भारतीय बल्लेबाजों में से प्रत्येक ने एकदिवसीय मैच में 10 से 49 रन के बीच रन बनाए हैं। पिछली बार 2009 में मोहाली में ये हुआ था।

7- Sri Lanka के ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने इस मैच में 98 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पांचवा अर्धशतक था।

8- भानुका राजपक्षे ने आज 56 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का पहला अर्धशतक था।

Team India

9- पृथ्वी शॉ ने 49 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का सर्वोच्च स्कोर है।

10- शुरुआती 3 वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 6वें खिलाड़ी बने।

11- अपने वनडे डेब्यू पर चेतन सकारिया भारत के पांचवें लेफ्ट आर्म पेसर बने।

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया श्रीलंका बनाम भारत