आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर पहुंच चुकी है. 18 से 22 जून के बीच टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में इस टेस्ट का फाइनल मैच खेलेगी. इस मुकाबले के खत्म होते ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसके लिए टीम को अच्छा खासा अभ्यास का मौका भी मिलेगा. साढे 3 महीने के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इस दौरा पर पहुंचे हैं. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत (India) की बी टीम श्रीलंका (sri lanka) का दौरा करेगी. जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज, 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है.
हालांकि श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया की तरफ से किन खिलाड़ियों को भेजा जाएगा अभी इस बारे में किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं आया है. लेकिन, उससे पहले ही इस तरह की खबरें सुर्खियों में है कि कुछ क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज पर मंडरा रहा संन्यास का खतरा
दरअसल हम बात कर रहे हैं श्रीलंका (sri lanka) टीम के खिलाड़ियों की, जो पिछले कुछ दिनों से अपने ही बोर्ड से नाराज चल रहे हैं. क्रिकेटरों और बोर्ड के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. इसके पीछे की वजह सालाना कॉन्ट्रैक्ट नियम में किया गया बदलाव है. जिसे खिलाड़ी मानने से इनकार करने पर तुले हैं. फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने हामी तो भर दी है. लेकिन, भारत के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज पर संकट के बादल छाए हुए हैं.
इसके पीछे का कारण ये है कि, कुछ खिलाड़ियों ने हाल ही में बोर्ड को संन्यास (retirement) लेने की चेतावनी दी थी. क्योंकि बोर्ड की ओर से जारी किए गए नए अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्टम से खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हैं. बताया जा रहा है कि, इसी के आधार पर क्रिकेटरों की सालाना कमाई का आंकलन किया जाएगा और उसी के हिसाब से उन्हें सैलरी दी जाएगी. इसी वजह से कई खिलाड़ियों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से तैयार की गई नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर साइन करने से भी साफ मना कर दिया है.
बोर्ड से हो रही खिंचातनी के बीच खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
हालांकि काफी खिंचातनी के बाद भी बाद भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (sri lanka Cricket Board) खिलाड़ियों की किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में इस बात के कयास काफी तेज हो गए हैं कि, संन्यास की धमकी देने वाले खिलाड़ी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि जिन क्रिकेटरों ने बोर्ड को इस तरह की धमकी दी है अभी तक उनके नाम को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, इस तरह की खबर सामने आई थी कि उन्होंने ये बात कही है कि, मांग पूरी ना होने पर वह संन्यास ले सकते हैं.
खिलाड़ी का कहना है कि, बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नए सिस्टम से उनकी कमाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा. ऐसे में इसे और भी ज्यादा पारदर्शी बनाया जाए. साथ ही उन्हें इसके बारे में जानकारी दी जाए कि, किस ग्रेड के आधार पर उन्हें अंक दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में श्रीलंका बोर्ड ने नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को जारी करते हुए 3 जून तक सभी खिलाड़ियों को इस पर साइन करने का समय दिया था.
श्रीलंका बोर्ड के नए नियम से खुश नहीं क्रिकेटर
नए जारी नियम के हिसाब से सभी खिलाड़ियों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ऐसे में क्रिकेटरों को, उनकी के स्तर, अनुशासन लीडरशिप, काबिलियत, टीम के प्रति उनके कुल योगदान, अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ ही घरेलू क्रिकेट में उनके बीते 2 साल के प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाने की बात कही गई है. ऐसे में खिलाड़ी बार-बार इस बात का विरोध जता रहे हैं कि श्रीलंका (sri lanka) बोर्ड उन्हें साफ तौर पर यह बता दिया जाए कि, नंबर किस तरह से लोगों के बीच बांटे जाएंगे. ताकि जिन क्षेत्रों में उनके प्रदर्शन में कमी है वह उसमें सुधार कर सकें.