Sri Lanka vs Hong Kong 8th Match Preview in Hindi: मजबूत श्रीलंका को हॉन्गकॉन्ग की चुनौती। जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 14 Sep 2025, 04:09 PM | Updated - 14 Sep 2025, 04:10 PM

Sri Lanka vs Hong Kong
Sri Lanka vs Hong Kong Match 8 Asia Cup 2025

Sri Lanka vs Hong Kong, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

श्रीलंका बनाम हॉन्ग कोंग के बीच एशिया कप का 8वां मैच खेला जाएगा। यह मैच 15 सितंबर को Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के तीसरे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Sri Lanka vs Hong Kong, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

श्रीलंका टीम ने अपना एशिया कप का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जिसमें वह 6 विकेट से विजेता रही है। श्रीलंका के तरफ से इस मैच में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने अर्धशतक लगाया है और टीम के प्रमुख स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने 2 विकेट लिए हैं। श्रीलंका ग्रुप-बी में 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

हॉन्ग कोंग टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल जिसमें वह 7 विकेट से हार गई। हॉन्ग कोंग के तरफ से इस मैच में नजाकत खान ने 42 रन बनाए हैं और अतीक इकबाल ने 2 विकेट लिए हैं। हॉन्ग कोंग टीम पहली बार बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। जिसको देखते हुए टीम का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा रहा है। वह श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।

Sri Lanka vs Hong Kong हेड-टू-हेड आंकड़े:

श्रीलंका और हांगकांग के बीच T20 फॉर्मेट में यह पहला मुकाबला खेला जाएगा।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
श्रीलंका ने जीते DNP
हॉन्ग कोंग ने जीते DNP
Tie0
NR0

Sri Lanka vs Hong Kong मौसम और पिच रिपोर्ट:

श्रीलंका बनाम हॉन्ग कोंग के बीच एशिया कप का 7वा मैच दुबई में खेला जाएगा इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है तथा ह्यूमिडिटी 47% तक रहेगी। इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर बाकी मैदाने की तुलना में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नजर आई है। अभी तक इस मैदान पर 70 मैच खेले गए हैं जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 129 रन है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत59%
पहली पारी का औसत स्कोर 140
दूसरी पारी का औसत स्कोर 129
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 107
तेज गेंदबाजों ने लिए 63
स्पिनर्स ने लिए 44

Sri Lanka vs Hong Kong मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

हॉन्ग कोंग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

Sri Lanka vs Hong Kong मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा

हॉन्ग कोंग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल

Sri Lanka vs Hong Kong, Asia Cup 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

श्रीलंका (SL)हॉन्ग कोंग (HK)
पथुम निसांकाअतीक इकबाल
वानिन्दु हसरंगानिजाकत खान
कुसल मेंडिसबाबर हयात
कामिल मिशाराकिंचित शाह

Sri Lanka vs Hong Kong, Asia Cup 2025 Match Prediction:

श्रीलंका तथा हॉन्ग कोंग के बीच खेले जाने वाले इस मैच में श्रीलंका टीम विजेता रह सकती है। श्रीलंका टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। हांगकांग एक युवा टीम है और पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ हॉन्ग कोंग टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

हॉन्ग कोंग टीम आगे चलकर एक अच्छी टीम बनकर उभर सकती है। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है। पिछले मैच में प्रमुख स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है जो टीम के लिए एक अच्छे संकेत है। श्रीलंका इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अंकतालिका में पहले स्थान पर जाने का प्रयास करेगी।

श्रीलंका के जीतने की संभावना: 70%

हॉन्ग कोंग के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

cricket news Asia Cup 2025 Sri Lanka vs Hong Kong SL vs HK

श्रीलंका इस मैच में विजेता रह सकती है।

दोनों टीम में एशिया कप में ग्रुप बी का हिस्सा है।