टीम इंडिया के फिरकी स्टार रविद्रचंद्र अश्विन ने श्रीलंका की हालिया स्थिति पर चिंता जाहिर किया है. अश्विन ने ट्विटर पर श्रीलंका के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए लिखा है, "जो कुछ भी श्रीलंका में हो रहा है वो बेहद दुखद है. इतने खुबसूरत देश के इतने अच्छे लोग समुदाय के नाम पर लड़ रहे हैं विश्वास नहीं हो रहा." आश्विन को उम्मीद है कि जल्द ही हालत सामान्य हो जायेंगे.
What’s happening in Sri Lanka is really sad, such a lovely country with such lovely people and surely this stand off between people with different beliefs will end soon. Let’s live and let live, important to accept differences and move on. ?praying for normalcy soon enough.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) March 7, 2018
अश्विन ने अपने विचार प्रकट ट्वीट करते हुए लिखा की हर किसी को अपने धर्म अनुसार जीने का अधिकार है, जियो और जीने दो की राह पर वहां के लोगों को चलना चाहिए, मैं इश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हालत जल्द पहले जैसी हो जाये. बता दें, श्रीलंका में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक हिंसा भड़की हुई है. जिस वजह से वहां 10 दिनों के लिए आपातकाल घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि श्रीलंका के कैंडी जिले में इस हिंसा की शुरुआत हुई, जिससे निपटने के लिए सरकार को आपातकाल लगाना पड़ा.
हिंसा की मुख्य वजह
दरअसल, वहां के कुछ बौद्ध समूहों का आरोप था कि मुस्लिम यहां लोगों को इस्लाम धर्म में कंवर्ट करने के लिए दबाव डाल रहे हैं और बौद्ध पुरातत्व स्थलों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर बौद्ध समाज के लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिसके बाद हालत बेकाबू होती चली गयी.
बताते चलें कि मौजूदा समय में भारतीय टीम लंका दौरे पर है जहां त्रिकोणीय टी-20 निदहास ट्रॉफी खेला जा रहा है. हालांकि को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. रविद्रचंद्र अश्विन काफी टाइम से भारतीय वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल अश्विन और जडेजा को श्रीलंका सीरीज के दौरान ही आराम देकर चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया गया था। चहल और कुलदीप ने बढ़िया प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी भेजा गया।
आश्विन को मिली है नई जिम्मेदारी
बता दें, इस साल रविद्रचंद्र अश्विन को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में रखा है और कप्तानी जिम्मेदारी भी दी है. जिसके लिए वे मैदान पर अभी से खूब पसीना बहा रहे है.