श्रीलंका टीम की बढ़ी परेशानी, बिना प्रैक्टिस मैच खेले ही भारतीय टीम का करना होगा सामना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
sri lanka team

भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच 17 जुलाई से 3-3 मैचों की की वनडे और टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है. लेकिन, उससे पहले मेजबान टीम की समस्या बढ़ चुकी है. हालांकि इसके साथ ही टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. दरअसल बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद बीसीसीआई और SLC लंका खिलाड़ियों के रिपोर्ट का इंतजार बेसब्री से कर रही थी.

विरोधी टीम की बड़ी चिंता

sri lanka

फिलहाल विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या ये है कि, भारत के खिलाफ होने वाले लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले वो अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे. क्योंकि श्रीलंका (Sri lanka) की पूरी टीम 5 जुलाई को इंग्लैंड से अपने स्वदेश पहुंची है. ऐसे में प्रोटोकॉल के तहत सभी खिलाड़ियों को 7 दिन तक क्वारंटाइन में रहना है. इसकी अवधि 12 जुलाई को खत्म होगी. ऐसे में खिलाड़ी बिना नेट प्रैक्टिस के ही पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ उतरेंगे.

श्रीलंका बोर्ड (Sri lanka Board) के प्रोटोकॉल के मुताबिक पहले तीन दिन तक खिलाड़ियों को कमरे से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन, चौथे दिन से वो सभी जिम और होटल के पूल का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनकर प्रदर्शन कर लौटे श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है.

बिना प्रैक्टिस के भारत के खिलाफ खेलना होगा वनडे सीरीज

publive-image

इसी बीच बोर्ड के चयनकर्ता प्रमोद विक्रमसिंघे ने बातचीत करते हुए कहा कि,

‘हम इस हालात में किसी खिलाड़ी की मदद नहीं कर सकते. टीम को अधिकारियों की ओस से बताए गए सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

जिन खिलाड़ियों का चुनाव किया जाएगा जो इंग्लैंड गए थे, उन्हें भारत के खिलाफ पहले मैच से पहले नेट सेशन मिलने की संभावना नहीं है. लेकिन, अच्छी खबर ये है कि, उनमें से किसी भी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.

publive-image

दरअसल भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला से पहले श्रीलंका (Sri lanka) की टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची थी. वनडे सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लिश टीम के 3 खिलाड़ी समेत 4 सपोर्ट स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ अंग्रेजी बोर्ड को नई टीम का ऐलान करना पड़ा है.

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत बनाम श्रीलंका टी20 वनडे सीरीज