श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) ने एशिया कप 2022 को अपने टीम देश के लिए खास बना दिया है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई। ये जीत टीम के लिए खास इसलिए है क्योंकि उसने सात साल बाद एशिया कप के खिताब को उठाया है। इस जीत से टीम इतनी खुश हुई कि वो इसका जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए। उनकी इस खुशी में शिरकत करने के लिए फैंस का सड़कों पर जमावड़ा जमा हो गया।
Sri Lanka Team ने इस अंदाज में सेलिब्रेट की अपनी खिताबी जीत
आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहे श्रीलंका के लिए एशिया कप में मिली जीत बेहद ही खास है। टीम (Sri Lanka Team) ने टूर्नामेंट में जीत हासिल कर अपने देश को ये खास तोहफा दिया, जिस वजह से देश ने टीम के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। दरअसल, खिलाड़ियों ने डबल डेकर बस में यात्रा कर फैंस के बीच टीम की जीत का जश्न मनाया।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम के विक्ट्री परेड की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी पूरी दुनिया को दी। बोर्ड ने 13 सितंबर को टीम के जश्न की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की, जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। टीम ने कोलंबो से काटुनायके तक डबल डेकर बस यात्रा की और फैंस के साथ बातचीत की।
📸 Snapshots from the #AsiaCup victory parade
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 13, 2022
#RoaringForGlory pic.twitter.com/ZGIEov8OxL
Sri Lanka Team का एयरपोर्ट पर हुआ था शानदार स्वागत
इस विजय परेड के अलावा श्रीलंकाई टीम का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ था। टीम के खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर मालाएं पहनाई गई और उनपर खूब सारे फुल बरसाए गए। टीम अब देश 12 सितंबर को ही पहुँच गई थी और उनके स्वागत की तस्वीरें श्रीलंका क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। वहीं, अगर फाइनल मैच की बात की जाए तो उसमें टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 23 रनों से जीत हासिल की। टीम ने एशिया कप 2022 की शुरुआत हार के साथ की थी। लेकिन इसके बाद उसने जोरदार वापसी की और सभी मुकाबले जीते।