भारत से हार के बाद फिक्सिंग में फंसी श्रीलंका टीम! अब इन्वेस्टिगेशन करेगी पुलिस, खिलाड़ियों पर लटकी अरेस्ट की तलवार

author-image
Nishant Kumar
New Update
sri Lanka team stuck in fixing after losing against team india in world cup 2023

Sri Lanka team: भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने सातवें मैच में श्रीलंका को हराया. रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने वानखेड़े मैदान पर 1996 वनडे विश्व कप विजेता श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराया. वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी हार थी. इस हार के बाद लंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. इस मैच के बाद टीम पर फिक्सिंग का आरोप लग रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Sri Lanka team 55 रन पर हुई ऑलआउट

IND vs SL (3)

मालूम हो कि इस मैच में भारत द्वारा दिए गए 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और महज 19.4 ओवर में ही निपट गई थी. इस वजह से कई लोग उन पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली टीम जानबूझकर पैसे लेकर भारत के खिलाफ हारी है और इस मामले की पुलिस को जांच करनी चाहिए. न सिर्फ फैंस बल्कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं से भी हार को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.

क्रिकेट बोर्ड ने भी मांगा जवाब

IND vs SL (5)

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम से इतने बड़े अंतर से हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं से हार को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) भारत के खिलाफ इतने बड़े अंतर से हारी है. हाल ही में एशिया कप में भी श्रीलंका सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी और वर्ल्ड कप में भी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

भारत और श्रीलंका के बीच मैच का हाल

अगर भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने यह मैच 302 रनों से जीता. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दमदार पारियां खेलीं. दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का दबदबा कायम रहा. जहां उन्होंने श्रीलंका(Sri Lankan team) को 55 रन पर ऑलआउट कर न सिर्फ मैच जीता बल्कि सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद इन 3 बड़ी सीरीज से भी बाहर हुआ हार्दिक पंड्या, अब ऋषभ पंत के साथ इस दिन करेंगे वापसी

team india Sri Lanka Cricket team IND vs SL