Sri Lanka Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में कुछ चोटिल खिलाड़ियों की भी वापसी कराई गई है. ऐसे में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे या नहीं ये तो उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा का भी नाम शामिल है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए किन 15 प्लेयर्स को श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) में शामिल किया गया है आइये जानते हैं.
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान
हाल ही में एशिया कप 2022 में बड़ी से बड़ी टीमों के धूल चटाकर ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Team) में कुछ ऐस खिलाड़ियों की वापसी कराई गई है जो एशियाई लीग का हिस्सा नहीं थे. दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह मिली है. लेकिन उनकी भागीदारी टूर्नामेंट से पहले उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी.
अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो और नुवानिडु फर्नांडो को स्टैंडबाय पर खिलाड़ियों के तौर पर श्रीलंका टीम से जोड़ा गया है. लेकिन, बंडारा और जयविक्रमा ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. दिलचस्प बात तो यह है कि एशिया कप 2022 के ज्यादातर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए गए हैं.
इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम तो मथीशा पथिराना हुए नजरअंदाज
आपको बता दें कि विश्व कप की टीम में एगर कोई खिलाड़ी नजरअंदाज किया गया है तो वो मथीशा पथिराना हैं. उन्हें ना मुख्य टीम में तवज्जो दिया गया है और ना ही रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. एशिया कप में पथिराना ने अपना डेब्यू किया था. इसके साथ ही एशियाई टूर्नामेंट के जरिए T20I टीम (Sri Lanka Team) में वापसी करने वाले मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था और इसका तोहफा उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल करते हुए दिया गया है. वहीं धनंजया डी सिल्वा और जेफरी वांडरसे भी टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे हैं. मुख्य तेज गेंदबाज चमीरा के टखने की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और उनकी वापसी एक महीने में उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. उनकी और लाहिरू कुमारा के चोटिल होने के बावजूद टीम के पास कई तेज गेंदबाज के रूप में ऑप्शन हैं जिसमें मदुशंका, प्रमोद मदुशन और चमिका करुणारत्ने का नाम भी है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऐसी है श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन.