श्रीलंका टी20 सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन खेलेगी टीम इंडिया अपना पहला मैच
Published - 28 Nov 2025, 03:35 PM | Updated - 28 Nov 2025, 03:42 PM
Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में हार झेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) वनडे में एक दूसरे का आमना-सामना करने वाली है। आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए ये श्रृंखला बेहद अहम है।
ऐसे में इसको जीतने के लिए भारतीय खेली एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
पांच मैचों की टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
BCCI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार भारतीय महिला टीम (Team India) 21 से 30 दिसंबर 2025 के बीच श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगी।
सीरीज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी, जहां पहला मुकाबला 21 दिसंबर को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला भी यहीं 23 दिसंबर को आयोजित होगा।
इसके बाद दोनों टीमें केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम रवाना होंगी, जहां सीरीज के बाकी तीन मैच खेले जाएंगे। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 26, 28 और 30 दिसंबर को क्रमशः तीसरा, चौथा और पांचवां टी20 मुकाबला होगा।
यह सीरीज भारतीय टीम (Team India) को घरेलू दर्शकों के सामने दोबारा परफॉर्म करने का मौका देगी और युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा अवसर भी होगी।
बांग्लादेश सीरीज पोस्टपोन, अब श्रीलंका बनेगा मुकाबले का हिस्सा
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम (Team India) को इसी अवधि में बांग्लादेश के खिलाफ भी एक घरेलू सीरीज खेलनी थी, जिसमें वनडे और टी20 मैच शामिल थे। लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने की वजह से बांग्लादेश सीरीज को स्थगित कर दिया गया।
इसके बाद बोर्ड ने उपलब्ध विंडो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को फाइनल किया। BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा है कि यह सीरीज टीम को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय तैयारी का मौका देगी।
यह बदलाव महिला टीम (Team India) के लिए फायदेमंद माना जा रहा है, क्योंकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें निरंतर अंतरराष्ट्रीय मैचों की जरूरत होगी। वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज खिलाड़ियों की लय बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम की पहली चुनौती
भारतीय महिला टीम (Team India) ने इस साल अपना पहला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
कोच अमोल मजूमदार की अगुवाई में टीम ने लगातार मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा। अब जब टीम दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटेगी, तो उम्मीदें पहले से ज्यादा होंगी। वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित हैं।
श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज टीम के नए संयोजन और रणनीति को परखने का अवसर भी होगी, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी थे।
2026 टी20 वर्ल्ड कप में Team India की तैयारी का बड़ा मौका
इस सीरीज को 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का शुरुआती चरण माना जा रहा है। 2026 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन जून से जुलाई के बीच इंग्लैंड में किया जाएगा।
अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले टीम की कमियों को समझने, प्लेइंग इलेवन को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों की क्षमता को जांचने का सही अवसर प्रदान करेंगे।
इसके बाद 2026 में टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भी खेलेगी, जिससे वर्ल्ड कप की तैयारी और पुख्ता होगी।
| मैच | दिन | तारीख | मुकाबला | स्थान |
|---|---|---|---|---|
| 1 | रविवार | 21 दिसंबर | पहला T20I | विशाखापत्तनम |
| 2 | मंगलवार | 23 दिसंबर | दूसरा T20I | विशाखापत्तनम |
| 3 | शुक्रवार | 26 दिसंबर | तीसरा T20I | तिरुवनंतपुरम |
| 4 | रविवार | 28 दिसंबर | चौथा T20I | तिरुवनंतपुरम |
| 5 | मंगलवार | 30 दिसंबर | पाँचवां T20I | तिरुवनंतपुरम |
ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तय, सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), बुमराह....
Tagged:
team india IND vs SL indian women's team Women's T20 World Cup 2026ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।