भारत के पड़ोसी मुल्क ने BCCI के आगे फैलाए हाथ, अपने देश में IPL करवाने की उठाई मांग
Published - 11 Jan 2024, 01:32 PM

Table of Contents
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग है. इस लीग में न सिर्फ दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर खेलते हैं बल्कि दुनियाभर में इसे देखा भी जाता है. IPL बेशुमार पैसा है इससे जुड़ा हर क्रिकेटर जहां करोड़ों कमाता है वहीं ब्रॉड कास्टर और फ्रेंचाइजी अरबों में कमाई करती है. अब एक और देश है जो IPL के माध्यम से कमाई करना चाहता है.
इस देश ने किया अनुरोध
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Harin-Fernando-.jpg)
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ साथ दोनों देशों के संबंध भी काफी अच्छे हैं. बीसीसीआई क्रिकेट के मामले में श्रीलंका को काफी समर्थन भी करती है. हालिया रिपोर्टों के मुताबिक श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो (Harin Fernando) ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) से IPL के कुछ मैचों को श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस मुद्दे पर कुछ भी जवाब नहीं आया है.
Sri Lankan sports minister has requested Jay Shah to host a few IPL games in Sri Lanka.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2024pic.twitter.com/vuZTKprMOy
ऐसी अपील क्यों?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Sri-Lanka-Cricket-Team.jpg)
श्रीलंका के पास अपना टी 20 लीग है जो लंका प्रीमियर लीग के नाम से खेला जाता है. फिर IPL को होस्ट करने का अनुरोध क्यों. इसकी वजह IPL की लोकप्रियता और इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या है. श्रीलंका को पता है कि अगर IPL के कुछ मैच भी श्रीलंका में हुए तो उसे दर्शकों, ब्रॉड कास्टिंग, प्रचार आदि से उतनी कमाई हो सकती है जो शायद पूरे एलपीएल सीजन के दौरान न होती हो.
बता दें कि श्रीलंका फिलहाल खराब आर्थिक हालात से गुजर रहा है. IPL और उसके माध्यम से श्रीलंका आने वाले लोगों के माध्यम से वहां की सरकार राजस्व इकट्ठा करना चाहती थी.
बीसीसीआई करती है श्रीलंका बोर्ड का समर्थन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Jay-Shah.jpg)
बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का समर्थन करती है और बोर्ड की सहायता करने का हर संभव प्रयास करती है. इसका सबसे ताजा उदाहरण एशिया कप 2023 है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में प्रस्तावित था लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां न भेजने का फैसला लिया और दूसरे वेन्यू के रुप में श्रीलंका को चुना. इससे श्रीलंका को काफी फायदा हुआ था. संभव है बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के कुछ IPL मैच वहां आयोजित करने प्रस्ताव को भी स्वीकार कर ले.
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को अपनी बपौती समझता है ये खिलाड़ी, कप्तान-कोच की सुनने से करता है इंकार
Tagged:
Sri Lanka Cricket Board jay shah ipl IPL 2024 bcci