भारत के पड़ोसी मुल्क ने BCCI के आगे फैलाए हाथ, अपने देश में IPL करवाने की उठाई मांग

Published - 11 Jan 2024, 01:32 PM

भारत के पड़ोसी मुल्क ने BCCI के आगे फैलाए हाथ, अपने देश में IPL करवाने की उठाई मांग

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग है. इस लीग में न सिर्फ दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर खेलते हैं बल्कि दुनियाभर में इसे देखा भी जाता है. IPL बेशुमार पैसा है इससे जुड़ा हर क्रिकेटर जहां करोड़ों कमाता है वहीं ब्रॉड कास्टर और फ्रेंचाइजी अरबों में कमाई करती है. अब एक और देश है जो IPL के माध्यम से कमाई करना चाहता है.

इस देश ने किया अनुरोध

Harin Fernando
Harin Fernando

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ साथ दोनों देशों के संबंध भी काफी अच्छे हैं. बीसीसीआई क्रिकेट के मामले में श्रीलंका को काफी समर्थन भी करती है. हालिया रिपोर्टों के मुताबिक श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो (Harin Fernando) ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) से IPL के कुछ मैचों को श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस मुद्दे पर कुछ भी जवाब नहीं आया है.

ऐसी अपील क्यों?

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

श्रीलंका के पास अपना टी 20 लीग है जो लंका प्रीमियर लीग के नाम से खेला जाता है. फिर IPL को होस्ट करने का अनुरोध क्यों. इसकी वजह IPL की लोकप्रियता और इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या है. श्रीलंका को पता है कि अगर IPL के कुछ मैच भी श्रीलंका में हुए तो उसे दर्शकों, ब्रॉड कास्टिंग, प्रचार आदि से उतनी कमाई हो सकती है जो शायद पूरे एलपीएल सीजन के दौरान न होती हो.

बता दें कि श्रीलंका फिलहाल खराब आर्थिक हालात से गुजर रहा है. IPL और उसके माध्यम से श्रीलंका आने वाले लोगों के माध्यम से वहां की सरकार राजस्व इकट्ठा करना चाहती थी.

बीसीसीआई करती है श्रीलंका बोर्ड का समर्थन

Jay Shah
Jay Shah

बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का समर्थन करती है और बोर्ड की सहायता करने का हर संभव प्रयास करती है. इसका सबसे ताजा उदाहरण एशिया कप 2023 है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में प्रस्तावित था लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां न भेजने का फैसला लिया और दूसरे वेन्यू के रुप में श्रीलंका को चुना. इससे श्रीलंका को काफी फायदा हुआ था. संभव है बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के कुछ IPL मैच वहां आयोजित करने प्रस्ताव को भी स्वीकार कर ले.

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को अपनी बपौती समझता है ये खिलाड़ी, कप्तान-कोच की सुनने से करता है इंकार

ये भी पढ़ें- “उसे खिलाओ पक्का जीतोगे”, सुरेश रैना ने राहुल द्रविड़ को दिया T20 विश्व कप 2024 जीतने का मंत्र, इस खिलाड़ी को शामिल करने की दी सलाह

Tagged:

Sri Lanka Cricket Board jay shah ipl IPL 2024 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.