IND vs SL: एक साथ 2 खिलाड़ी बाहर, तो अनकैप्ड प्लेयर्स की हुई एंट्री, भारत के खिलाफ श्रीलंका ने घोषित की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sri Lanka probable playing eleven for first IND vs SL ODI match

IND vs SL: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम अब वनडे सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. श्रीलंका को टी-20 सीरीज़ 3-0 से गंवानी पड़ी थी. हालांकि अब मेज़बान श्रीलंका वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुट चुकी है. सीरीज़ का पहला मुकाबला 2 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. पहले मैच में श्रीलंका भारत के खिलाफ अपने इन तूफानी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है. श्रीलंका बोर्ड ने वनडे सीरीज़ का ज़िम्मा भी चरिथ असलंका के कंधे पर दिया है.

IND vs SL: ऐसी हो सकती सलामी जोड़ी

  • भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में पथुम निसांका और कुसल मेंडिस पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ी ने टी-20 सीरीज़ में भी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी.
  • पहले मैच में दोनों बल्लेबाज़ों ने अच्छा इंटेट भी दिखाया था. निंसाका ने 48 गेंद में 79 रन बनाए थे, जबकि मेंडिस ने 27 गेंद में 45 रनों का योगदान दिया था. दोनों का फॉर्म भी शानदार है. ऐसे में कप्तान असलंका दोनों बल्लेबाज़ों पर भरोसा जता सकते हैं.

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • भारत के खिलाफ श्रीलंका के मध्यक्रम में कप्तान चरिथ असलंका के अलावा सदीरा समरविक्रमा शामिल होंगे. वनडे के लिहाज़ से श्रीलंका के लिए इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • समरविक्रमा ने अपने वनडे करियर में 41 मैच में 35.45 की औसत के साथ 1170 रन बनाए हैं. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियांगे और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे.
  • जनिथ लियांगे ने श्रीलंका के लिए वनडे प्रारूप में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 9 मैच में 69.2 की औसत के साथ 346 रनों को अपने नाम किया है

IND vs SL: श्रीलंका को लगा झटका, ये 2 गेंदबाज हुए वनडे सीरीज से बाहर

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा वानिंदु हसरंगा के अलावा महीषा तीक्षणा संभालेंगे. दोनों खिलाड़ी का वनडे प्रारूप में आंकड़ा शानदार रहा है. हसंरगा 54 मैच में 84 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है, जबकि तीक्षणा 42 वनडे मैच में 55 विकेट झटके हैं. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में उन्होंने 4 विकेट भी झटके थे.उनके अलावा अकीला धंनजय मोर्चा संभाल सकते हैं.
  •  वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में स्ट्राइक गेंदबाज़ की भूमिका में चमीका करुणारत्ने के अलावा असिथा फर्नांनडो को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि मैच के एक दिन पहले मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोटिल हो गए हैं. साथ ही सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं.

भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समारविक्रम, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियांगे, वानिंदु हसरंगा,  महीषा तीक्षणा, अकीला धंनजय, चमीका करुणारत्ने, और असिथा फर्नांनडो.

ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका 

team india India vs Sri Lanka Charith Asalanka IND vs SL