श्रीलंका के इस गेंदबाज ने किया हैरान, भारत को हराने के लिए बीच मैच किया टोटका, हारते-हारते बची टीम इंडिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
sri lanka player kamindu-mendis-bowled-with-both-hands-against india in-ind-vs-sl-1st-20-match

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया था. इस मैच को भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि मैच के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला, जब श्रीलंका के एक खिलाड़ी ने दोनों हाथ से गेंदबाज़ी कर सभी को चौंका दिया. इस खिलाड़ी की गेंदबाज़ी देखने केवल फैंस बल्कि कमेंटेटर भी हैरत में दिखे.

IND vs SL मैच में अनोखी घटना

  • पहले टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की थी. इस दौरान श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज़ कामिंदु मेंडिस ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ की अद्भुत कला पूरी दुनिया के सामने दिखाया.
  • उन्होंने अपने दोनों हाथ से गेंदबाज़ी कर सभी को चौंका दिया. मेंडिस ने चलाकी दिखाते हुए सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ के साथ गेंदबाज़ी की, जबकि ऋषभ पंत को वो दाएं हाथ से गेंदबाज़ी कर रहे थे.
  • हालांकि अब उनकी गेंदबाज़ी केवल भारत और श्रीलंका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है.

कैसा रहा प्रदर्शन

  • अपने करियर का 14वां टी-20 मैच में कामिंदु मेंडिस ने दोनों हाथ से गेंदबाज़ी कर सभी को भले ही चौंका दिया. लेकिन वो इस मैच में श्रीलंका के लिए खासा कमाल नहीं कर सके.
  • उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. उन्होंने 1 ओवर में 9 रन खर्च किए थे. जबकि बल्लेबाज़ी में भी वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए मेंडिस केवल 8 गेंद में 12 रन ही बना सके. उन्हें रियान पराग ने क्लीन बोल्ड किया था.

भारत ने 43 रनों से जीता मुकाबला

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 213/7 रन बनाए थे. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 40 रन बनाए थे, जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंद में 34 रनों की पारी खेली थी. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 58 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 49 रनों की पारी खेली.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 19.2 ओवर में 170/10 रन बना सकी. पाथुम निसांका ने 48 गेंद में 79 रन बनाए थे, जबकि कुस मेंडिस ने 27 गेंद में 45 रनों का योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात

team india IND vs SL SL vs IND kamindu mendis