IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका, एक गलती से खत्म हो जाएगा करियर!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका, एक गलती से खत्म हो जाएगा करियर!

IND vs SL: श्रीलंकाई टीम साल 2023 में भारत का दौरे पर आने वाली है. जहां भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की  वनडे सीरीज और इतने ही मैचौं की टी20 सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जून को गुवाहाटी में खेला जाएगा. ऐसे में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें इस सीरीज के जरिए अपने आप को साबित करना नहीं भविष्य में उनके लिए टीम में बने रहना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि यह खिलाड़ी इस प्रारूप में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं.

1. केएल राहुल

KL Rahul

IND vs SL 2023: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से  काफी लंबे से कोई बड़ी पारी नहीं देखी गई है. उसके बावजूद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है.

ऐसे में राहुल को इस सीरीज में रन बनाने होंगे नहीं उनका टीम में बना रहना मुश्किल हो सकता है. वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उनके तीनों पारियों पर नजर डाले तो वह 73, 14, और 08 रन ही बना पाए, वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ईशान किशन अपनी ताल ठोक रहे हैं। जिसके चलते केएल राहुल के लिए अपनी जगह बनाना भविष्य में मुश्किल साबित हो सकता है.

2. मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी के चलते टीम से अंदर-बाहर बने रहते है. उन्हें बांग्लादेश दौरे पर चुना गया था, लेकिन कंधे की इंजरी की वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. ऐसे में उम्मीद की जारी है कि वह लंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

शमी के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने  ते  साल टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 वनडे मुकाबले खेले है. इन तीनों मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ कोई खास प्रभाव दिखा नहीं पाए. वह 3 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए. अगर उन्हें वनडे विश्व कप का हिस्सा बनना है को श्रीलंका के खिलाफ अपना बेस्ट देना होगा.

3. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

IND vs SL 2023: सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) का टी20 क्रिकेट में उनका कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने इस प्रारूप में मैदान के चारों ओर रन बनाए हैं. लेकिन जब वनडे क्रिकेट की जब बात कि जाती है तो सूर्या की चमक तोड़ा फिकी पड़ जाती है. वहीं अगर पिछली सीरीज के आंकड़ों पर नजर डाले तो यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने तीनों मुकाबले में 4, 34 और 6 रन बनाए हैं.

उनका यह खराब प्रदर्शन दर्शाता है कि सूर्या वनडे में रन बनाने के लिए संधर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.  इस साल उन्होंने कुछ 13 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 26 की साधारण औसत से कुल 260 रन बनाए हैं. उनकी जगह श्रेयसी अय्यर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जाहिर तौर पर टीम मैनेजमेंट नंबर-4 के खिलाड़ी के रूप में उनको ही ज्यादा तवज्जो देता हुआ नजर आ सकता है.

यह बी पढ़े:  “उस वक्त रो रहा था…”, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद कैसी थी कुलदीप यादव की हालत, कोच ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Mohammed Shami kl rahul Surykumar Yadav IND vs SL 2023 IND vs SL 2023 ODI series