ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद श्रीलंका टीम में हुआ बड़ा फेरबदल, इन 3 दिग्गजों की अचानक हुई T20 वर्ल्डकप में एंट्री

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sri Lanka Team - T20 World Cup 2022

टी20 विश्वकप 2022 का रोमांच इस समय हर क्रिकेट प्रेमी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। अब तक सभी दिग्गज टीमें टूर्नामेंट में अपना 1-1 मैच खेल चुकी है। जिसके चलते सेमीफाइनल तक पहुंचने की दौड़ भी दिलचस्प हो चुकी है। खासकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका वाले ग्रुप-1 में तो टूर्नामेंट के अगले चरण में जाने के लिए खींच तान जबरदस्त है। इस बीच कई टीमों को चोटिल खिलाड़ियों के चलते मार भी सहनी पड़ी है। इस बीच खबर है कि इस साल एशिया कप का खिताब अपने नाम करने वाली श्रीलंका (Sri Lanka) ने टी20 विश्वकप के दौरान अपनी टीम में एक बड़ा फेरबदल कर दिया है।

Sri Lanka के दल में हुई 3 खिलाड़ियों की एंट्री

Gautam Gambhir on Srilanka Cricket Team

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 में अपना आखिरी मुकाबला बीते मंगलवार यानि 25 अक्टूबर को खेला था। जहां उन्हें मेजबान और गतविजेता ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेटों की हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद 26 अक्टूबर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से सूचना जारी की गई है कि उन्होंने बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और गेंदबाज आसिता फ़र्नेंडो के साथ ही मतीशा पथिराना को टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का निर्णय लिया है। हालांकि यह तीनों खिलाड़ी बैकअप के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। ताकि टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो तुरंत उसकी जगह भरी जा सके।

Sri Lanka को ऑस्ट्रेलिया से मिली थी शर्मनाक हार

AUS vs SL 2022-ICC T20 WC 2022

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच 25 अक्टूबर मंगलवार को सुपर-12 का एक रोचक मुकाबला खेला गया। जिसमें गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने एशियाई टीम को 7 विकेट से मात दी, कंगारुओं ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अच्छा पलटवार किया है।

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक खराब शुरुआत की, लेकिन अंत में मार्कस स्टॉइनिस 18 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर जीत को श्रीलंका (Sri Lanka) से दूर लेकर चले गए।  इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। जबकि श्रीलंका की सुपर 12 स्टेज में यह पहली हार है। एशिया चैंपियंस (Sri Lanka) को अब अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है।

AUS vs SL T20 World Cup 2022 Sri Lanka Cricket team