श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले चला बड़ा दांव, टीम इंडिया के पूर्व कोच को बनाया अपना नया COACH

Published - 17 Dec 2025, 04:17 PM | Updated - 17 Dec 2025, 04:19 PM

Sri Lanka

Sri Lanka : श्रीलंका ने आने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा कदम उठाया है और भारत टीम के पूर्व कोच को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। Sri Lanka क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि पूर्व भारतीय कोच का बड़ा इंटरनेशनल अनुभव और टैक्टिकल विशेषज्ञता टीम को मजबूत बनाने और ग्लोबल स्टेज पर उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

इस रणनीतिक कदम को श्रीलंका के लॉन्ग-टर्म विज़न का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका मकसद टीम को फिर से बनाना और ICC के बड़े टूर्नामेंट में उसे ज़्यादा प्रतिस्पर्धी बनाना है।

Sri Lanka ने T20 वर्ल्ड कप से पहले इस भारतीय को किया फील्डिंग कोच नियुक्त

Sri Lanka क्रिकेट (SLC) ने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को नेशनल टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है।

उनका कार्यकाल अगले साल मार्च में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के खत्म होने तक चलेगा, जो ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले Sri Lanka के अपने ओवरऑल प्रदर्शन को बेहतर बनाने के इरादे को दिखाता है।

ये भी पढ़ें- ऋतुराज (कप्तान), संजू, धोनी, ब्रेविस... IPL 2026 ऑक्शन के बाद CSK के पूरी टीम की हुई घोषणा

इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा अनुभव

आर. श्रीधर अपने साथ इंटरनेशनल अनुभव का खजाना लेकर आए हैं। BCCI लेवल 3 क्वालिफाइड कोच, वह 2014 से 2021 तक भारतीय पुरुष टीम के सपोर्ट स्टाफ का एक अहम हिस्सा थे, इस दौरान भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीमों में से एक बन गया था।

हाल ही में, श्रीधर ने अफगानिस्तान नेशनल टीम के साथ एक कंसल्टेंट कोच के तौर पर काम किया, जिससे उन्हें अलग-अलग क्रिकेट कल्चर और माहौल का और अनुभव मिला।

Sri Lanka के फील्डिंग स्टैंडर्ड को बेहतर बनाने पर फोकस

श्रीधर की मुख्य जिम्मेदारी श्रीलंका के फील्डिंग स्टैंडर्ड को ऊपर उठाना होगा, जिसे टीम मैनेजमेंट आधुनिक T20 क्रिकेट में बहुत महत्वपूर्ण मानता है।

वह श्रीलंका के पाकिस्तान और इंग्लैंड के आगामी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करेंगे, इन सीरीज़ का इस्तेमाल T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के प्लेटफॉर्म के तौर पर करेंगे।

उनकी भूमिका में गेम-स्पेसिफिक ड्रिल डिजाइन करना, एथलेटिक क्षमता में सुधार करना और दबाव वाली स्थितियों में जागरूकता बढ़ाना शामिल होगा।

नेचुरल ताकत पर आधारित फिलॉसफी

अपनी नियुक्ति के बाद बोलते हुए, श्रीधर ने इस बात पर जोर दिया कि उनका तरीका श्रीलंका की पारंपरिक क्रिकेट पहचान का सम्मान करेगा। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ी हमेशा अपनी सहज प्रतिभा, लचीलेपन और मजबूत सामूहिक भावना के लिए जाने जाते हैं।

एक कठोर सिस्टम थोपने के बजाय, उनका ध्यान एक ऐसा माहौल बनाने पर होगा जहां एथलेटिक क्षमता, आत्मविश्वास और फील्डिंग में गर्व स्वाभाविक रूप से बढ़ सके।

श्रीधर के अनुसार, फील्डिंग तब बेहतर होती है जब खिलाड़ी गेंद से, अपने साथियों से और उस पल से जुड़ाव महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ें- सूर्या(कप्तान), हार्दिक, शाहबाज, बुमराह, सुंदर... अहमदबाद में होने वाले अंतिम टी20 के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

team india bcci T20 World Cup Sri Lanka R Sridhar
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

आर. श्रीधर को
GET IT ON Google Play