इंग्लैंड को रौंदकर श्रीलंका ने टीम इंडिया की बढ़ाई मुश्किल, WTC Points Table में किया बड़ा उलटफेर

Published - 10 Sep 2024, 07:04 AM

WTC POINTS TABLE

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका (WTC Points Table) को रोमांचक कर दिया है। 6 सितंबर से द ओवल में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें धनंजय डीसिल्वा की अगुवाई वाली टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसकी वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा उलटफेर हुआ है। जहां इंग्लैंड को इस हार झटका लगा है तो वहीं श्रीलंका को जीत का फायदा मिला।

WTC Points Table में हुआ फेरबदल

  • 6 सितंबर से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेला, जिसमें धनंजय डीसिल्वा की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। द ओवल के मैदान पर खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने आठ विकेट से हार का मुंह देखा।
  • पथुम निसंका की शतकीय पारी के बदौलत श्रीलंका ने मैच पर कब्जा किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में अपनी हालत सुधारी।
  • जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबले गंवा देने के बाद श्रीलंका के हाल बुरे हो गए थे, वहीं अब टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चली गई है।

टॉप पर है भारत

  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में श्रीलंका के खाते में 42.85 का प्रतिशत अंक (PCT) दर्ज हैं। यह मुकाबला जीत जाने के बाद टीम ने फाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी हुई है।
  • वहीं, मुकाबला गंवाने की वजह से इंग्लैंड के फाइनल में जाने की संभवानाएं मुश्किल में आ गई है। 42.18 के PCT हो जाने की वजह से वह छठे स्थान पर चली गई है।
  • इस समय आईसीसी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका (WTC Points Table) के पहले पायदान पर टीम इंडिया काबिज है। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम का कब्जा है। न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीम है।

फाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को करना होगा ये काम

  • गौरतलब है कि इंग्लैंड को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम करनी होगी। जबकि श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC चक्र की अंतिम सीरीज खेलनी है।
  • बता दें कि 19 सितंबर से भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा। इसके बाद उसका सामना न्यूजीलैंड से दो ही टेस्ट मैच में होगा। यदि भारतीय टीम यह दोनों सीरीज जीत जाती है तो उसके लिए फाइनल में जाना आसान हो जाएगा।

यहां देखिए WTC Points Table

टीम M W L T D N/R अंक

प्रतिशत

भारत 9 6 2 0 1 0 74 68.52
ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 0 1 0 90 62.5
न्यूजीलैंड 6 3 3 0 0 0 36 50
बांग्लादेश 6 3 3 0 0 0 33 45.83
श्रीलंका 7 3 4 0 0 0 36 42.86
इंग्लैंड 16 8 7 0 1 0 81 42.19
दक्षिण अफ्रीका 6 2 3 0 1 0 28 38.89
पाकिस्तान 7 2 5 0 0 0 16 19.05
वेस्टइंडीज 9 1 6 0 2 0 20 18.52

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की वापसी ने इस धाकड़ बल्लेबाज का तबाह किया करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी सीरीज

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की 11 घोषित, कोहली-पंत की वापसी, तो बेंच पर बैठेंगे ये 2 युवा

Tagged:

ENG vs SL 2024 ENG vs SL WTC Points Table 2025 ICC WTC points Table
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.