T20 World Cup 2024: फाइनल मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, इस बड़ी वजह के चलते बीच टूर्नामेंट कोच ने दिया इस्तीफा
T20 World Cup 2024: फाइनल मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, इस बड़ी वजह के चलते बीच टूर्नामेंट कोच ने दिया इस्तीफा

टी20 विश्व ककप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने अंतिम फेस में प्रवेश कर चुका है. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को खेला जाना है.

इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. जहां उनका सामना 29 जून को अफ्रीका की टीम से होगा. लेकिन, इस बीच बुरी खबर सामने आ रही है कि अचानक अपने पर्सनल काम की वजह से कोच ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

T20 World Cup 2024: अचानक कोच ने दिया इस्तीफा

  • टी20 विश्व ककप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला 29 जून बारबाडोस में खेला जाना है.
  • उससे पहले श्रीलंका की टीम भूचाल सा आ गया है. 24 घंटों के अंदर से टीम के 2 महत्पूर्ण सदस्यों ने अपने पदभार से इस्तीफा दिया है.
  • श्रीलंका के हेड कोच क्रीस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने श्रीलंका के सुपर-8 से बाहर होने के बाद रिजाइन करने का मन बना लिया था.
  • क्रीस सिल्वरवुड ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया है. वह अब अपने जीवन के कुछ समय को परिवार के साथ बताना चाहते हैं.
  • बता दें कि सिल्वरवुड साल 2022 से टीम की कमान संभाल रहे थे

श्रीलंका 24 घंटों में लगे 2 बड़े झटके

  • श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) के हेड कोच को अपने पद से इस्तीफा दिए 24 घंटे नहीं हुए कि एक ओर बुरी खबर सामने आ गई
  • माहेला जयवर्धने ने भी अपने पद से  इस्तीफा पेश कर दिया. वह साल 2022 से क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हुए थे.
  • जयवर्धने के रिजाइन के पीछे माना जा रहा है कि टीम का प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं.
  • जिसकी वजह से उन्होंने बोर्ड से दूर होना ही उचित समझा.

कुछ ऐसा रहा टी20 विश्व कप में श्रीलंका का प्रदर्शन

  • टी20 विश्व कप 2024 में  श्रीलंका की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही. ग्रुप स्टेज में शुरूआती 2 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से हार मिली.
  • नेपाल के खिलाफ जीतने का मौका था. लेकिन बारिश के चलते मैच रदद हो गया. जबकि आखिरी और चौथे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली.
  • तब तक श्रीलंका की टीम सुपर-8 से बाहर हो चुकी थी.

यह भी पढ़े:  ”हम जीत सकते थे लेकिन…” सेमीफाइनल में मिली हार से टूटा ‘राशिद खान’ का दिल, मैच के बाद गिनाए हार के कारण

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...