Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट बुधवार 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी थी। इसी कड़ी में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी आगामी महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आइए आपको बताते हैं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए कैसी है श्रीलंका की टीम...
श्रीलंका के चार खिलाड़ी Asia Cup 2023 से बाहर
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है. दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, कुशल मेंडिस को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, इस टीम में श्रीलंका के चार स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. बता दें कि श्रीलंका के चार स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इनमें वनिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा शामिल हैं.
रोहित शर्मा को हो सकता है फायदा
आपको बता दें कि श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा पैर में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा दुष्मंता चमीरा और दिलशान मधुसंका भी चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, श्रीलंकाई टीम के बेहतरीन खिलाड़ी लाहिरू कुमारा एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बहरहाल, आपको बता दें कि दुष्मंता चमीरा के बाहर होने से टीम इंडिया को फायदा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस गेंदबाज ने 9 पारियों में 6 बार आउट किया है.
श्रीलंका का पहला मैच बांग्लादेश से होगा
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका का पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश से है. इसके अलावा टूर्नामेंट की बात करें तो यह एशियाई प्रतियोगिता 30 अगस्त से शुरू हो रही है और 17 सितंबर तक चलेगी. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. इसका आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया गया है.
पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका में फाइनल समेत 9 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में छह टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, मेजबान पाकिस्तान और नेपाल हैं। ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका हैं. पाकिस्तान और नेपाल के बीच उद्घाटन मैच 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा.
श्रीलंका टीम इस प्रकार है:-
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निशंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलाजे, मथिशा पथिराना, कसुना राजिथा, दासुन हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मधुशन
ये भी पढ़ें :विराट कोहली ने जलन के मारे कभी नहीं बनने दिया इस खूंखार बल्लेबाज का करियर, युवराज की तरह था मध्यक्रम की जान