R Ashwin: टीम इंडिया के पास आर अश्विन के रूप में बेहद शानदार ऑफ स्पिनर है। उन्होंने अपनी फिरकी से कई बार भारत को मैच जिताए हैं। हाल ही में चेन्नई में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मैच में उनकी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। उनकी गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि भारत बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच 280 रनों से जीतने में सफल रहा। उन्होंने मैच में 6 विकेट चटकाए।
अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला। यह पहली बार नहीं है, जब अश्विन ने भारत के लिए ऐसा तूफानी खेल दिखाया हो। वह पहले भी ऐसा खेल दिखा चुके हैं। अब भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर की तरह श्रीलंका को भी उनके जैसा गेंदबाज मिल गया है, जिसने अपने तूफानी प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। कौन है यह खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं?
श्रीलंका को मिला R Ashwin जैसा शानदार गेंदबाज
आपको बता दें कि जहां आर अश्विन (R Ashwin) भारत में बांग्लादेश को परेशान कर रहे हैं, वहीं प्रभात जयसूर्या ने न्यूजीलैंड को परेशान कर रखा है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाला में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में दबदबा बनाया है। पहली पारी 5 विकेट पर 602 रन पर घोषित करने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को शतक से भी कम पर समेट दिया। कीवी टीम पहली पारी में लंका के सामने महज 88 रन पर ढेर हो गई।
प्रभात जयसूर्या ने 6 विकेट लिए
स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने न्यूजीलैंड टीम की यह हालत की। उनकी फिरकी के सामने कीवी खिलाड़ी परेशान होते नजर आए। उन्होंने बेहद कमाल का प्रदर्शन किया और 6 विकेट लिए। ऐसे प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली पारी में सबसे ज्यादा बढ़त के मामले में पांचवें स्थान पर आ गया है।
उन्होंने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया है। यह 9वीं बार है, जब प्रभात जयसूर्या ने अपने करियर के पहले 16 टेस्ट मैचों में एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में आर अश्विन (R Ashwin) की बराबरी की, लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्लेरी ग्रिमेट (10) हैं।
श्रीलंका को 514 रनों की बढ़त मिली
प्रभात 16 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन (67), रंगना हेराथ (34) और चामिंडा वास (12) दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 602 रनों का पहाड़ खड़ा किया। दिनेश चांदीमल (116), कामिंडू मेंडिस (182) और कुसल मेंडिस (नाबाद 106) ने शतक जड़े। कामिंडू ने कई रिकॉर्ड तोड़े।
उन्होंने 250 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 4 छक्के लगाए। इन शतकवीरों के अलावा अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 88 रन बनाए। दिमुथ करुणारत्ने (46) और कप्तान धनंजय सिल्वा (44) ने भी योगदान दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 88 रनों पर ढेर हो गई और उसने 514 रनों की बढ़त हासिल की।
ये भी पढ़ें: स्टार स्पिनर R Ashwin को मिली उंगली काटने की धमकी, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले मची सनसनी
ये भी पढ़ें: आर अश्विन का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा