श्रीलंकन टीम ने खोज निकाला योर्कर किंग लसिथ मलिंगा का विकल्प, लाइन और लेंग्थ हर मामले में मलिंगा से हैं बेहतर
Published - 08 Mar 2018, 11:49 AM

पिछला साल श्रीलंका क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब साल में से एक था। इस श्रीलंका ने 40 मैचों में हार दर्ज की। नए साल की शुरूआत हालांकि जीत के साथ हुई। बांग्लादेश के साथ हुई सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका ने निदहास ट्रॉफी में अपनी शुरूआत भारत के खिलाफ जीत से हुई है। लेकिन इन दिनों श्रीलंका के एक खिलाड़ी ने जमकर तारीफ बटोर रखी है। उस खिलाड़ी का नाम है नुवान तुषारा। नुवान को लोग श्रीलंका के अगले लसिथ मलिंगा के रूप में देख रहे हैं।
मलिंगा से मिलता है एक्शन और लुक
23 साल के युवा गेंदबाज नुवान तुषारा इन दिनों सीसीसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं सीसीसी टीम की आगुवाई करने वाले आशान प्रियनज के वो काफी करीबी भी हैं। नुवान अब अंंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार । खास बात ये कि नुवान तुषारा का गेंदबाजी एक्शन और लुक मलिंगा से काफी मिलता है। लोग इसी आधार पर उन्हें श्रीलंका का अगला मलिंगा कहते है। मलिंगा की तरह ही हल्की दाढ़ी और घुंघराले बाल भी है।
साधारण परिवार से है संबंध
नुवान तुषारा का संबंध श्रीलंका के बेहद ही गरीब और साधारण परिवार से है। वह अंबलांगोडा नामक छोटे से शहर के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक साधारण गेंद से की। अपने क्षेत्र में अपनी गेंदबाजी के दम पर नुवान ने काफी नाम कमाया। इसके बाद लोगों की सलाह पर वो वास्तविक क्रिकेट गेम से खेलना शुरू किया। हालांकि इन्हें इस गेंद के साथ खेलने के बारे में भी कुछ पता नहीं था।
इस तरह बदली जिंदगी
नुवान के जीवन में बदवाल उस समय आया जब श्रीलंका के एक वरिष्ठ क्रिकेटर ने उन्हें सिघंली क्रिकेटर क्लब में खेलने का मौका दिया है। यहां पर नुवान ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मौजूदा समय में नुवान श्रीलंका के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कोलंबो क्रिकेट क्लब में खेल रहे हैं।
नुवान ने किया एक्शन का खंडन
युवा गेंदबाज नुवान ने अपने आक्शन को मलिंगा के एक्शन से कॉफी होने का खंडन किया । उन्होंने कहा कि ''हमने कभी भी मिलिंगा की तरह गेंद फेंकने का प्रयास नहीं किया। यह मेरा मूल और प्राकृतिक बाउलिंग अक्शन है। बस यही कारण है कि मलिंगा जैसा एक क्रिकेटर हैं। तभी सब लोग सोच रहे है कि उसने उन्हें कॉपी किया है।''
हाल ही में तुषारा औक मलिंगा मुलाकात भी हुई। इस दौरान युवा खिलाड़ी मलिंगा को प्रभावित करने में सफल रहा है। मलिंगा ने तुषारा को कुछ टिप्स भी दिए।
मुलाकात के बाद मलिंगा ने कहा,"मैं कुछ समय से उसे देख रहा हूं और उसे सिखा रहा हूँ । उसके पास आगे बढ़ने के लिए लंबा रास्ता है।
Tagged:
लसिथ मलिंगा