Sri Lanka Cricket: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. आईसीसी के इस छोटे फॉर्मेट के मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारी जोरों से कर रही हैं. इसी कड़ी में अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम को लेकर बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की कोचिंग जिस पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज को सौंपी है वो टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन भी रह चुका है, जो आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है. आखिर कौन है यह पूर्व दिग्गज और क्या है इसकी खासियत, आइये जानते हैं....
Sri Lanka Cricket को कोचिंग देता नजर आएगा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम (Sri Lanka Cricket) जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट श्रीलंका ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है. जावेद ने 163 वनडे और 22 टेस्ट खेले और 1992 में पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी थे. जावेद ने पाकिस्तान और यूएई में भी काम किया है. वह पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. 2009 में, जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड में टी20 विश्व कप जीता था, तब आकिब टीम के गेंदबाजी कोच थे.
आकिब जावेद के पास कोचिंग का बेहतरीन अनुभव
इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket) के नए बोलिंग कोच ने यूएई के कोच भी हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में भी काम कर चुके हैं. यूएई में उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने का दर्जा हासिल किया. 2015 में ICC पुरुष वनडे विश्व कप में जगह बनाई और 2014 में ICC पुरुष T-20 विश्व कप क्वालीफायर में भी भाग लिया. आकीब जावेद 2004 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कोच थे. वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
श्रीलंका के काम आएगा आकिब का अनुभव
ऐसे में साफ आकिब जावेद के पास कोचिंग का काफी बेहतरीन अनुभव है, जो श्रीलंका टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फायदा पहुचा जायगा. खुद बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा पाकिस्तानी दिग्गज की श्रीलंकाई क्रिकेट को हर क्षेत्र में सुधारने की क्षमता को लेकर आश्वस्त नजर आए. उनका मानना है कि श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket) को आकिब जावेद के अनुभव से काफी फायदा मिलेगा.
'अच्छी फॉर्म में आने में मदद मिलेगी'- एशले डी सिल्वा
एशले डी सिल्वा ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हम आकिब का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और उनका मानना है कि खेलने और कोचिंग दोनों में उनके अनुभव से हमारे गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में और उससे पहले अच्छी फॉर्म में आने में मदद मिलेगी.'
रोहित शर्मा और टीम इंडिया के खिलाफ आकिब जावेद दे चुके हैं विवादित बयान
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जब टीम इंडिया पहुंची थी उस दौरान आकिब जावेद ने भारत और कप्तान के खिलाफ जमकर जहर उगला था. उन्होंने उस दौरान कहा था,
"रोहित शर्मा सिक्का फेंकते हैं और उसे ठीक से घुमाते नहीं हैं. जब विरोधी कप्तानी सिक्के की साइड नहीं देखता है तो टॉस का क्या मतलब है? बीसीसीआई ही पूरे क्रिकेट पर राज कर रही है और आईसीसी की उनके आगे चलती नहीं है. विश्व कप पूरी तरह से प्लान है और इंडिया जीत जाएगी. भारत का 2011 का वर्ल्ड कप जीतना भी विवादों वाला था. इस्तेमाल की गई पिच बीसीसीआई की ओर से एक और विवादों भरा फैसला था."
Sri Lanka Cricket का खराब प्रदर्शन जारी
गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket) का T20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा था. लंका टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी. पूरे टूर्नामेंट में टीम ने सिर्फ पांच में से दो मैच जीते थे. यह दो मैच भी सिर्फ टीम ने अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी छोटी टीमों के खिलाफ अपने नाम किया था. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था.
भारत में हुए पिछले साल मेगा इवेंट में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket) ने प्वाइंट्स टेबल में निचले स्थान पर रही थी. टीम ने सिर्फ 9 में से दो मैच जीत हासिल की थी. वनडे वर्ल्ड कप में लंका के इस प्रदर्शन के कारण ही वह 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. हालांकि अब टीम ने आगामी टूर्नामेंट से पहले ही कोचिंग में बदलाव किया तो ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम के लिए ये फैसला कितना असरदार साबित होता है.