WTC फाइनल के बीच हुआ वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, CSK के स्टार खिलाड़ी की चमकी किस्मत, तो 36 साल के दिग्गज का कटा पत्ता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sri Lanka Cricket Team Announced 15 member Sqaud for world cup 2023 qualifier

World Cup 2023: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी टी 20 लीग है जिसमें शानदार प्रदर्शन का इनाम खिलाड़ियों को अपने देश की तरफ से खेलने के रुप में मिलता है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के खिलाड़ी IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अपने देश के लिए डेब्यू करने या टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. श्रीलंका के एक युवा खिलाड़ी के लिए IPL 2023 काफी भाग्यशाली रहा है और इस लीग में प्रदर्शन का ही परिणाम है कि उसे श्रीलंका द्वारा वनडे विश्व कप क्वालिफायर (World Cup 2023) के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.

क्वालिफायर मुकाबले में खेलेंगे 'बेबी मलिंगा'

Matheesha Pathirana

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जिंबाब्वे में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप क्वालिफायर मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. श्रीलंका इस टीम में IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है. मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने सीएसके के लिए 12 मैचों में 19 विकेट लिए थे. श्रीलंका के लीजेंड्री गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें बेबी मलिंगा कहा जाता है.

कब खेला जाना है क्वालिफायर?

World Cup 2023

वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत सहित 8 टीमें इस टूर्नामेंट में जगह बना चुकी हैं. शेष 2 स्थानों के लिए जिंबाब्वे में 10 टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबला खेला जाना है. इन 10 टीमों में श्रीलंका के अलावा वेस्टइंडीज, नीदरलैंड और आयरलैंड जैसी टीमें है.

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के लिए ये थोड़ा शर्मनाक है कि उन्हें विश्व कप में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर मुकाबला खेलना पड़ रहा है जबकि अफगानिस्तान जैसी टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है. श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों इस फॉर्मेट में विश्व चैंपियन रह चुके हैं. बता दें कि जिंबाब्वे में क्वालिफायर मुकाबला 18 जून से 9 जुलाई तक होने वाला है.

World Cup 2023: क्वालिफायर मुकाबले के लिए श्रीलंका की टीम

दसुन शनाका (कप्तान), कुशाल मेंडिस ( उपकप्तान, विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरिथ असालंका, धनंनज डि सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा, महिश तिक्षाणा, मथीशा पिथाराना, दुशन हेमंथा

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक एक फैसले ने बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, WTC फाइनल के बाद लेगा संन्यास

World Cup 2023 Sri Lanka Cricket Matheesha Pathirana