Danushka Gunathilaka: टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का सफ़र पहले ही खत्म हो चूका है लेकिन टीम की हार के अलावा श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक बड़ी बुरी खबर यह है की श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर टूर्नामेंट के दौरान एक बड़ा आरोप लगा है. एशिया कप की चैंपियन टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से ही बाहर हो गयी है. वही दनुष्का गुनाथिलका पर यौन शोषण के आरोप लगे है जिसके बाद उनकी मुश्किलें भी बढती हुई ही नज़र आ रही है.
Danushka Gunathilaka को बोर्ड ने किया सस्पेंड
दरअसल हाल ही में सामने आई जानकरी की मुताबिक दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान यौन शोषण का आरोपी पाया गया है. इस आरोपों के सच साबित होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने गुनाथिलका को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से निरस्त (सस्पेंड) कर दिया है.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक महिला द्वारा लगाए गए रेप के आरोप में दनुष्का (Danushka Gunathilaka) की गिरफ़्तारी हुई थी. इस के बाद बोर्ड ने पक्के सबूतों का इन्तजार किया. एक बार आरोप सही साबित होने के बाद बोर्ड ने उचित कार्यवाही करते हुए दनुष्का को टीम से हर फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया है यानि की अब तो टीम में कभी सेलेक्ट नहीं हो सकते है.
The ExCo of SLC decided to suspend national player Danushka Gunathilaka from all forms of cricket with immediate effect and will not consider him for any selections. READ 👇https://t.co/0qp6lNVEoH
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 7, 2022
यौन शोषण के मामले में किसी को नहीं बख्शेगा श्रीलंकाई बोर्ड
दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) को सस्पेंड किये जाने के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की है. प्रेस रिलीज़ के मुताबिक बोर्ड किसी भी अपराधी को बख्शेगा नहीं. उन्होंने कहा,
"श्रीलंका क्रिकेट कथित अपराध की तुरंत जांच करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा और ऑस्ट्रेलिया में उपरोक्त अदालती मामले के निष्कर्ष पर, दोषी पाए जाने पर उक्त खिलाड़ी को दंडित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे."
श्रीलंका क्रिकेट इस बात पर जोर देना चाहता है कि वो किसी खिलाड़ी द्वारा इस तरह के किसी भी आचरण के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ की पॉलिसी अपनाता है और घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा.’