Sri Lanka Cricket Board: कुछ दिन पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ था. मुंबई में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से जीत हासिल की. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत बन गई. इस हार के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) में जबरदस्त उथल पुथल मचा हुआ है. क्योंकि विश्व कप से पहले हुए एशिया कप के फाइनल में भारत ने लंका को 51 रन पर ढेर कर दिया था और अब 55 रन पर कर दिया गया.
Sri Lanka Cricket Board हुआ ससपेंड
श्रीलंका की इस शर्मनाक हार के बाद देश के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया. रणसिंघे ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर श्रीलंकाई राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बर्खास्तगी की याचिका दायर की है. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board)को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. रणसिंघे के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में, 1996 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा को बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक अंतरिम समिति नियुक्त की गई है.
बोर्ड सचिव ने दिया इस्तीफा
नवनियुक्त समिति में सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और बोर्ड के एक पूर्व अध्यक्ष शामिल हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) पर इस कार्रवाई से पहले सचिव मोहन डी सिल्वा ने पद से इस्तीफा दे दिया था. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में 2023 में सिर्फ भारत के खिलाफ मैच में ही नहीं बल्कि अधिकतर टीम के सामने लचर प्रदर्शन कर है. श्रीलंका ने अब तक सात मैच खेले हैं. उन्होंने सिर्फ दो मैच जीते हैं. तो वहीं पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंकाई टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.
श्रीलंका के दो मैच हैं शेष
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन से उनके देश में हड़कंप मच गया है. खिलाड़ी के प्रदर्शन के साथ-साथ अधिकारियों पर भी उंगलियां उठ रही हैं. लेकिन किसी को नहीं पता था कि इससे क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) को निलंबित कर दिया जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम को दो मैच और खेलने हैं. पहला मैच आज यानी 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम टूर्नामेंट का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.