World Cup 2023: जिम्बाब्वे में भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे थे. जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें से केवल 2 टीमों को ही क्वालीफाई करना था. आखिर वर्ल्ड कप के लिए वो 2 टीमें मिल गई है. श्रीलंका और नीदरलैंड ने विश्व कप में खेलती हुई नजर आएंगी.
रविवार को श्रीलंका और नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherlands, Final) के बीच क्वालीफायर का आखिरी मैच खेला गया. जिसमें लंका ने नीदरलैंड को 128 रनों से हरा दिया. जिसके बाद उन्होंने विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की खुशी में जोरदार जश्न मनाया. जिसका वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
श्रीलंका ने World Cup 2023 के लिए किया क्वालीफाई
रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने नीदरलैंड ने 128 रनों के बड़े अंतर धूल चटा दी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन पर ढेर हो हो गई. जिसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 105 रनों पर ही समेट दिया.
इस मैच में मिली जीत के बाद श्रीलंका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और क्वालियफार ट्रॉफी मिलने के बाद एक-दूसरे पर शैंपेन फेंकते हुए जमकर जश्न मनाया. इस दौरान कप्तान दासुन शनाका ने चमचमाती ट्रॉफी लेने के साथ दरियादिली भी दिखाई और हारने वाली टीम के साथ इस खुशी को सेलिब्रेटी किया. इसके अलावा भारत आने के लिए सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी. वहीं श्रीलंका की इस ऐतिहासिक जीत पर मैदान में मौजूद दर्शकों ने भी जमकर सेलिब्रेट किया. जैसा कि आप वायरल हो रहे वीडियो में भी देख सकते हैं.
नीदरलैंड की World Cup 2023 में चमकी किस्मत
श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी. श्रीलंका ने 5 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिंका में 10 अकों के पहले पहले स्थान पर है. जबकि नीदरलैंड (Netherlands) की किस्मत अच्छी रही कि 6 अंक और बेहतर रन के साथ क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम रहीं.
वहीं इतने (6 ) अंकों के साथ स्कॉटलैंड को विश्व कप से बाहर होना पड़ा. क्योंकि उनका नीदरलैंड से रन रेट कम था. जिसकी वजह से नीदरलैंड को विश्व कप में एंट्री मिल गई. इस टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और अंक तालिका में 6 अंक 1.600 रन रेट के साथ दूसरे पायदार पर रही. जबकि स्कॉटलैंड तीसरे और मेजबान टीम जिम्बाब्वे चौथे स्थान पर रहने के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज होगा राहुल द्रविड़ का आखिरी दौरा, एशिया कप और वर्ल्ड कप में ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच