SL vs IND: जीत दर्ज कर दासुन शनाका ने बताया टीम में क्या बदलाव करने के बाद मिली विजय

author-image
पाकस
New Update
IPL 2022: मिचेल मार्श की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, जल्द दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है ऐलान

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच भी आज कोलंबो में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) बहुत जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ की अच्छी पारियों के दम पर टीम इंडिया अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी।

 भारत की पूरी टीम बारिश से बाधित मैच में 47 ओवरों में 225 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोये। इसके बाद Sri Lanka की टीम ने सिर्फ सात विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच जीतने के बाद श्रीलंकन कप्तान दासुन शनाका ने टीम की तारीफ करते हुए भरोसा जताया है और भारत को जीत की बधाई दी।

Sri Lanka के कप्तान दाासुन ने कहा, युवाओं ने दिखाई परिपक्वता

dasuna shanaka

वर्षा से बाधित सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Sri Lanka ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली। सीरीज में एक जीत दर्ज कर कप्तान दासुन शनाका ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा,

" भारत को सीरीज जीतने के लिए बधाई। यह पूरी तरह से एक बहुत अच्छी श्रृंखला थी। युवाओं ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी परिपक्वता दिखाई और मैं उनसे यही उम्मीद करता हूं कि आगे भी यही प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रशंसकों के लिए यह बड़ी जीत है, वे इस जीत का सालों से इंतजार कर रहे थे। हमने काफी समय बाद घर में भारत के खिलाफ जीत हासिल की है।"

सूर्यकुमार यादव के विकेट पर घटी मजेदार घटना

Wasim Jaffer) and surykumar yadav Sri Lanka

भारतीय क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। जहां भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार को Sri Lanka के गेंदबाज जयविक्रमा की गेंद पर अंपायर ने आउट दिया। इसके बाद उन्होंने ने DRS लिया। फिर थर्ड अंपायर ने रिव्यू देखने के बाद मैदानी अंपायर के डिसीजन को बनाए रखा और यादव को आउट करार दिया।

आउट करार दिए जाने के बाद सूर्यकुमार पवेलियन लौटने लगे और हार्दिक पांड्या मैदान पर आने लगे, तभी थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया और सूर्य को नॉटआउट करार दिया। अंपायर का यह फैसला देखकर सभी हैरान रह गए और यादव ने भी बेहद मजेदार रिएक्शन दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव श्रीलंका क्रिकेट टीम दसुन शनाका