SL vs IND: हार के बाद श्रीलंकन कप्तान दासुन शनाका ने बताया टीम के हार की सबसे बड़ी वजह

author-image
पाकस
New Update
IPL 2022: मिचेल मार्श की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, जल्द दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है ऐलान

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का पहले मैच आज कोलम्बो के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 38 रनों से जीत दर्ज कर ली। श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 164 का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी को बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी दी, लेकिन वो ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। श्रीलंका की टीम 126 रन पर ही रुक गई। मैच में भले ही श्रीलंका टीम हार गई हो, लेकिन कप्तान दासुन शनाका ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए अपनी टीम की भी तारीफ की है।

अगले मैच में हम इससे बेहतर प्रयास करेंगे : दासुन शनाका

dasuna shanaka sri lanka

तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में मात खाने के बाद Sri Lanka से जीत की उम्मीद थी। लेकिन, आज तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी उन्हें हार ही मिली। जिसके बाद कप्तान दसुन शनाका ने दोनों टीमों की तारीफ करते हुए कहा कि,

" मुझे लगता है कि इस विकेट पर 164 रन का लक्ष्य अच्छा था। मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और हमारे पास खेल खत्म करने के लिए पर्याप्त मध्य क्रम के बल्लेबाज नहीं थे। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने भी उन्हें कम रन पर रोक कर कमाल का काम किया। मुझे उम्मीद है कि हम इस घटना से उबर जाएंगे और अगले मैच में इससे बेहतर करेंगे।"

38 रनों से हारी Sri Lanka टीम

Team India

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Team Sri Lanka को पहला झटका मिनोद भानुका के रूप में लगा, जिन्हें क्रुणाल पांड्या ने 10 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद टीम के तीन विकेट 50 रन पर ही गिर गए थे।

इसके बाद चरिथ असलंका और अशेन बंदारा के बीच साझेदारी की वजह से भारतीय टीम को थोड़ी दुविधा जरूर हुई थी। लेकिन, तभी हार्दिक पांड्या ने बंदारा को 9 रनों पर आउट कर टीम को राहत दे दी। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने मैच को 38 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

शिखर धवन श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021 दसुन शनाका