Sri Lanka और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम के नंबर-3 बल्लेबाज युवा बल्लेबाज भानुका राजापक्षे फिट स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसके चलते वह भारत की बल्लेबाजी के दौरान फील्ड छोड़कर चले गए थे। मगर अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि भानुका राजापक्षे चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। तीसरे मैच में दासुन शनाका की टीम सम्मान बचाने के लिए उद्देश्य उतरेगी।
Sri Lanka के भानुका राजापक्षे हुए फिट
Bhanuka Rajapaksa, who suffered a sprain on his left knee, has recovered. He will be available for selection for the 3rd ODI. #SLvIND
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 22, 2021
Sri Lanka क्रिकेट टीम के नंबर-3 बल्लेबाज भानुका राजापक्षे को दूसरे मैच में भारत की पारी के दौरान घुटने में मोच की समस्या हुई थी। जिसके बाद वह फील्ड से बाहर हो चुके थे। भानुका राजापक्षे की इंजरी पर अपडेट देते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'भानुका राजापक्षे को बाएं घुटने में मोच आ गई थी, वह अब फिट हो चुके हैं। वह तीसरे वनडे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।'
बताते चलें, Bhanuka Rajapaksa ने भारत के खिलाफ ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है। अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में उन्होंने 24 रन बनाए हैं। जहां, पहले मैच में उन्होंने 24 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरे मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। हालांकि अब तीसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।
स्लो ओवर रेट के लिए भरना पड़ा टीम का जुर्माना
दासुन शनाका की टीम को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका ने अच्छी वापसी की थी और मानो एक वक्त पर मैच में उनका दबदबा दिख रहा था, लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं रह सका और दीपक चाहर ने भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई।
अब आईसीसी ने कोलंबो में भारत के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच में स्लो ओवर-रेट के लिए श्रीलंका पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी द्वारा कहा गया है कि श्रीलंकाई टीम की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा और आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में उसके खाते में से एक अंक हटा दिया गया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा।