68 चौके-21 छक्के, ODI का पैसा वसूल मैच, निसंका के दोहरे शतक के आगे फीकी पड़ी नबी-अजमत की सेंचुरी, श्रीलंका ने 42 रनों से मारी बाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs AFG: ODI का पैसा वसूल मैच, निसंका के दोहरे शतक के आगे फीकी पड़ी नबी-अजमत की सेंचुरी, श्रीलंका ने 42 रनों से मारी बाजी

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज जारी है। 9 फरवरी को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसका पहला मैच खेला गया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने पहले बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका को बुलाया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की तूफ़ानी पारी के बूते टीम ने 50 ओवर में 382 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको अफ़गान टीम हासिल करने में नाकाम रही और 42 रन से मैच (SL vs AFG) हार गई।

SL vs AFG: पथुम निसंका ने खेली तूफ़ानी पारी 

SL vs AFG

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका (SL vs AFG) को सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने शानदार शुरुआत दिलाई। ओपनिंग करते हुए उन्होंने 210 रन की नाबाद पारी खेली। पथुम निसंका ने 139 गेंदों में 20 चौके और आठ छक्के जड़ते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। इस दौरान उन्हें अविष्का फर्नांडो और सदिरा समराविक्रम का भी सहयोग मिला।

अविष्का फर्नांडो और सदिरा समराविक्रम के साथ उनकी क्रमशः 182 रन और 120 रन की बड़ी साझेदारी हुई। अविष्का फर्नांडो ने 88 रन और सदिरा समराविक्रम ने 45 रन की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 16 रन और चरिथ असलंका ने 7 रन बनाए। इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन लगा दिए। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहम ने दो और मोहम्मद नबी ने एक विकेट झटकाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

SL vs AFG: ओमरजाई-नबी के शतक पर हावी हुआ निसंका का दोहरा शतक 

SL vs AFG

जवाबी पारी में अफगानिस्तान टीम 50 ओवर में छह विकेट खोकर 339 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसे पहले वनडे मैच (SL vs AFG) में 42 रन से हार झेलनी पड़ी। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई और मोहम्मद नबी की शतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 136 रन बनाए। इसी के साथ वह वनडे में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

इनके अलावा अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 115 गेंदों में 149 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों को अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका। रहमत शाह और हशमतउल्लाह शहीदी 7-7 रन ही जड़ सके। रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहीम जदरानम, गुलबदीन नईब और इकराम अलिखिल के बल्ले से क्रमशः 1 रन, 4 रन, 16 रन और 10 रन निकले। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने चार विकेट झटकाई, जबकि दुशमंता ने दो विकेट ली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

mohammad nabi Pathum Nissanka SL vs AFG