हांगकांग के सामने फूले श्रीलंका के हाथ-पांव, लड़खड़ाते हुए चेज़ किए 150 रन, सुपर-4 में पक्की की जगह
Published - 15 Sep 2025, 11:37 PM | Updated - 15 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
SL vs HK: अबू धाबी में एशिया कप 2025 की ग्रुप बी का शानदार मैच श्रीलंका बनाम हांगकांग के बीच खेला गया। सोमवार (15 सितंबर) को खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो उनके गेंदबाजों ने एक दम सही साबित किया।
श्रीलंका की मजबूत गेंदबाजी लाइन अप के सामने हांगकांग (SL vs HK) की अनुभवहीन बल्लेबाजी निर्धारित 20 ओवर में 149/9 रन ही बना सकी। 20 ओवर में 150 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 4 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ श्रीलंका ग्रुप बी की तालिका में अफगानिस्तान को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गया है, जिससे उनका सुपर चार में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो गई है। वहीं, हांगकांग का सफर एशिया कप 2025 में यहीं पर समाप्त हो गया।
SL vs HK: निशंका बने श्रीलंका के हीरो
हांगकांग (SL vs HK) के 150 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज कुसल मेंडिस 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन यहां से पंथुम निशंका ने टीम को जीत दिलाने की बागडोर संभाली। उन्होंने शुरुआत में हांगकांग के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन नजरें जमने के बाद अपने पिटारे से कई आकर्षक शॉट्स निकाले।
इस मैच में निशंका ने 44 गेंदों पर तेज तर्रार 68 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। हालांकि, जब तक निशंका आउट हुए, तब श्रीलंका जीत के काफी करीब पहुंच चुका था।
अगर निशंका की पारी को हटा दिया जाए तो श्रीलंका (SL vs HK) के बल्लेबाज हांगकांग के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए, लेकिन संकटमोचक बने निशंका ने अपनी टीम को शानदार पारी के दम पर बीच मझधार से निकाल लिया। अब श्रीलंका की अगली भिड़त 18 सितंबर को अफगानिस्तान से होगी।
हांगकांग की बल्लेबाजी ने फिर किया निराश
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी हांगकांग (SL vs HK) को अंशुमन रथ और जीशान अली की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 29 गेंदों पर 41 रन जोड़े, लेकिन जीशान का विकेट गिरने के बाद हांगकांग की रन गति पर एक दम से लगाम लग गई।
जीशान ने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर 23 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद अंशुमन रथ ने 46 गेंदों पर 104 के मामूली स्ट्राइक रेट के साथ 48 रन बनाए, जबकि बाबर हयात ने 10 गेंदों पर 4 रन का योगदान दिया।
हालांकि, निजाकत खान ने 38 गेंदों पर तेज तर्रार 52 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का विषय बना रहा। इसके कारण शुरुआत में जो टीम 170-180 के स्कोर तक पहुंचती नजर आ रही थी, वह 20 ओवर के खत्म होने के बाद केवल 149 रन ही बना सकी।
नो बॉल ने पलटी बाजी
149 रन का बचाव करने उतरी हांगकांग (SL vs HK) ने शुरुआत से ही श्रीलंका पर अपना शिकंजा कस के रखा हुआ था, लेकिन हांगकांग चीन के कप्तान यासिम मुर्तजा की एक नो बॉल ने पूरे मैच का परिणाम बदलकर रख दिया। पारी का 18वां ओवर डालने आए कप्तान यासिम ने तीसरी गेंद नो बॉल फेंक दी, जिसके बाद अगली फ्री हिट गेंद पर हसरंगा ने सीधा छक्का जड़ दिया।
इसके बाद श्रीलंका (SL vs HK) के कप्तान के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर चार रन हासिल करके श्रीलंका को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। हालांकि, एक समय हांगकांग ने श्रीलंका को लगभग हरा ही दिया था, लेकिन अंतिम प्रेशर को नई टीम संभाल नहीं सकी। वहीं, इस मैच में हांगकांग की फील्डिंग भी बेहद खराब रही। उन्होंने इस मैच में एक या दो नहीं बल्कि पूरे छह कैच छोड़े, जिसका खामियाजा उन्हें हार के गंवाना पड़ा है।
बीच एशिया कप इस टीम को लगा तगड़ा झटका, 400 से भी अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
Tagged:
Sri Lanka Team Hong Kong cricket team Asia Cup 2025 SL vs HKCऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर