श्रीलंका के हत्थे चढ़ी बांग्लादेश, पहला मैच जीतते ही दूसरे मुकाबले में मिली शर्मनाक हार, 140 रन बनाने में निकला दम

Published - 14 Sep 2025, 10:10 AM | Updated - 14 Sep 2025, 10:19 AM

bangladesh , srilanka,  BAN vs SL , asia cup 2025

BAN vs SL: एशिया कप 2025 का 5वां मैच ग्रुप बी के श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पिछले कुछ समय से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एक अलग तरह की प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल रही है। लेकिन शनिवार 13 सितंबर को हुए मैच में श्रीलंका ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया। मैच में बांग्लादेश की हालत बेहद खराब दिखी। वे गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे। ऐसे में आइए आपको पूरे मैच का हाल बताते हैं।

BAN vs SL: बांग्लादेशी बल्लेबाजों का श्रीलंका के सामने निकला दम

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच हुए मैच में लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला सही भी साबित हुआ, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में नुवान तुषारा ने तंज़ीन हसन को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेशी टीम को पहला झटका दिया।

बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका

दूसरे ओवर में चमीरा ने परवेज़ हुसैन इमोन को आउट कर दिया। दोनों बल्लेबाज़ टीम का खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास दोहरे अंक में पहुँचे। लेकिन हसरंगा ने भी 28 रन देकर उनका खेल बिगाड़ दिया।

तौहीद हृदय 8 (9) और मेहदी हसन 9 (7) के सस्ते में आउट होने के बाद, ज़ाकिर अली 41(34) और शमीम हुसैन 42 (34) ने भी अच्छा साथ दिया। दोनों ने बिना कोई विकेट खोए छठे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की और निर्धारित 20 ओवरों में टीम के स्कोरबोर्ड पर 139 रन (BAN vs SL) टांग दिए।

श्रीलंका की गेंदबाज़ी धारदार

इस दौरान श्रीलंका (BAN vs SL) की गेंदबाज़ी बेहद कंजूस रही। नुवान तुषारा और चमीरा ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक-एक विकेट लिया। इसके बाद हसरंगा (2 विकेट) ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। उन्होंने अपने कोटे की गेंदबाजी से 25 रन देकर बांग्लादेशी बल्लेबाजी की हवा निकाल दी।

ये भी पढिए : इस समीकरण के साथ अभी भी पाकिस्तान हो सकता एशिया कप से बाहर, ऐसा हुआ तो सुपर-4 में भी क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे पड़ोसी

श्रीलंका ने मात्र 15 ओवर में ही लक्ष्य किया हासिल

इसके बाद, बांग्लादेश (BAN vs SL) द्वारा दिए गए रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। टीम के स्कोरबोर्ड पर अभी 13 रन ही लगे थे कि कुसल मेंडिस मात्र 3 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कामिल मिशारा ने मिलकर पारी को संभाला।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख श्रीलंका की ओर मोड़ दिया। निसांका ने 34 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वहीं, मिशारा 32 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। साथ ही, बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया।

गेंदबाजी में भी बांग्लादेश के उड़े तोते

गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश (BAN vs SL) की गेंदबाजी भी फ्लॉप रही। मुस्तफिजुर रहमान ने 3 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। तंजीम हसन साकिब ने भी 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। इसके अलावा मेहंदी हसन ने 4 ओवर में 29 रन देकर कुल 2 विकेट लिए।

बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला होगा अगला मुकाबला

श्रीलंका से हार के बाद बांग्लादेश (BAN vs SL) मुश्किल में है। बांग्लादेश की टीम पहले दो मैचों में एक मैच हार चुकी है और सिर्फ एक मैच जीत पाई है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। यह टीम फिलहाल एक जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसलिए अगला मैच बांग्लादेश के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा।

अगर वे यह मैच हार जाते हैं, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर, यह मैच हारने के बाद भी अफगानिस्तान के पास श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने का मौका होगा। दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका के सामने हांगकांग के रूप में बेहद आसान चुनौती है। ऐसे में श्रीलंका का सुपर-4 में प्रवेश तय लग रहा है।

ये भी पढिए : भारत के खिलाफ सीधे 6 खिलाड़ियों को डेब्यू दे रहा पाकिस्तान, नई-नवेली प्लेइंग XI उतारने की PAK ने चली चाल

Tagged:

cricket news BAN vs SL Sri Lanka BANGLADESH Asia Cup 2025 Sri Lanka vs Bangladesh
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

यह मैच 13 सितंबर, 2025 को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

जाकिर अली ने 41 और शमीम हुसैन ने 42 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी भी की।