BAN vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला गया. मैच काफी रोमांच से भरपूर अंदाज़ में देखने को मिला. श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के अलावा बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने भी अपना जलवा बिखेरा. लेकिन अंत में बाज़ी लंका ने मारी और सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई. श्रीलंका की ओर से दो बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जमाया, और 36 साल के गेंदबाज ने अपनी फिरकी से विरोधियों कोस घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जबकि बांग्लादेश की ओर से भी दो बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक ठोका, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके. ऐसे में आईए सांस रोक देने वाले मुकाबले पर डालते हैं एक नज़र..
BAN vs SL: श्रीलंका ने खड़ा किया विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. लंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अविष्क फर्नाडो 4 पर बनाकर पवेलियन लौटे,जबकि कुसल मेंडिस ने 36 गेंद में 6 चौका और 3 छक्का की मदद से 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने मोर्चा संभाला और 48 गेंद में 61 रन बनाए. उनके अलावा चरित असलांका ने भी 21 गेंद में 6 छक्के की मदद से धुआंधार 44 रन बनाए, जिसकी बदौलत श्रीलंका विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
BAN vs SL: बांग्लादेश 3 रनों से रह गई पीछे
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को खराब शुरुआत मिली. विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिटन दास 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. उनके अलावा सौम्य सरकार भी 12 रनों पर आउट होकर चलते बने. लेकिन 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए महमदुल्लाह ने 31 गेंद में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली,जिसमें 2चौके के अलावा 4 छक्का शामिल था. वहीं 6नंबर पर बल्लेबाज़ करते हुए जेकर अली ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से खासा प्रभावित किया और 34 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 6 छक्का और 4 चौके की मदद से 68 रन कूट दिए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी.
एंजेलो मैथ्यूज़ और दासुन शनाका ने झटके 2-2 विकेट
बांग्लादेश की ओर से कोई भी गेंदबाज़ अधिक प्रभावित नहीं कर सका. शोरगुल इस्लाम और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिले, जबकि रिशद हुसैन को भी 1 विकेट मिला. वहीं श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज़ ने किफायती गेंदबाज़ी की और 3 ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च कर 2 विकेट झटकाए. उनके अलावा बिनुरा फर्नांडो और दासुन शनाका ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्श
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला