Sri Lanka beat Afghanistan by 155 runs in sl-vs-afg 2nd odi match

रविवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच (SL vs AFG) की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पल्लेकेले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसके बूते टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 308 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम (SL vs AFG) 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 155 रन से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी।

SL vs AFG: श्रीलंका की धमाकेदार बल्लेबाजी 

SL vs AFG

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका टीम (SL vs AFG) के लिए कप्तान कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रम, चरिथ असलंका और जनित लियानगे ने जबरदस्त पारी खेली। चारों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ तहलका मचा दिया। इस बीच चरिथ असलंका 97 रन पर नाबाद रहें। कुसल मेंडिस ने 61 रन, सदीरा समराविक्रम ने 52 रन और जनित लियानगे ने 50 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 18 रन, अविष्का फर्नांडो ने 5 रन और वानिंदु हसरंगा ने 14 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने तीन विकेट झटकाई, जबकि फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद और क्वैस अहमद ने एक-एक विकेट ली। इस बल्लेबाजी के बाद श्रीलंका ने स्कोरबोर्ड पर छह विकेट के नुकसान पर 308 रन लगा दिए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SL vs AFG: अफगानिस्तान ने झेली कड़ी शिकस्त 

SL vs AFG: क्रिकेट का बना मजाक, 10 रन भी नहीं बना सके 9 बल्लेबाज, अफगानिस्तान को रौंदकर श्रीलंका ने जीता दूसरा वनडे

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम (SL vs AFG) के लिए इब्राहीम जदरान और रहमत शाह ने दमदार पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, जिसके चलते अफ़गान टीम की पारी 153 पर ही सिमट गई और 155 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इब्राहीम जदरान ने 54 रन और रहमत शाह ने 63 रन जड़ें। गुलबदीन नईब, नूर अहमद और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी खाता खोलने में नाकाम रहें।

मोहम्मद नबी और कवैस अहमद एक-एक रन ही बना सके। रहमानउल्लाह गुरबाज़, हशमतउल्लाह शहीदी, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई और इकराम अलिखिल क्रमशः 8 रन, 9 रन, 3 रन और 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल की। दिलशान मदुशंका और असिथा फ़र्नांडो के खाते में दो-दो विकेट दर्ज हुई। प्रमोद मदुशन एक विकेट लेने में कामयाब हुए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू