SL vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. जहां 1 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे का आगाज 2 फरवरी से एकमात्र टेस्ट से हुआ. श्रीलंका ने इस टेस्ट में मेहमान टीम अफगानिस्तान को एकतरफा हराते हुए 10 विकेटों से जीत हासिल की. श्रीलंका की इस जीत में बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज प्रभात जयसूर्या हीरो रहे. जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकेर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 10 विकेटों से हराया
कोलंबों में श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेले गए मुकाबले में लंका ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 198 रन ही बना सकी. जिसमें रहमत से ने 97 रनों का योगदान दिया अन्य कोई अफगानी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. दूसरी पारी में भी अफगानिस्ता की टीम कोई कमाल नहीं कर सकी और 296 रनों पर ही सिमेट गई. हालांकि इब्राहिम जारदान से सेंचुरी लगाई लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.
श्रीलंका ने पहली पारी में 439 रन बनाकर 241 रन की बढ़त हासिल की थी. इस दौरान एंजेलो मैथ्यूज (141) और दिनेश चांदीमल (107) के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. वहीं लंका को दूसरी पारी में जीत के लिए 56 रनों का आसान लक्ष्य मिला. जिसके श्रीलंका ने इस आसान टारगेट को 7.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया.
Prabath jayasuriya ने 8 विकेट लेकर तोड़ी अफगानिस्तान की कमर
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दिलाने में में बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज प्रभात जयसूर्या (Prabath jayasuriya) ने अहम किरदार अदा किया. प्रभात ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफगान बल्लेबाजों पर लगाम कसी रखी. जिसकी वह मेहमान टीम बड़ा स्कारो बनाने में सफल नहीं हो सकी.
प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी मे 25 ओवर गेंदबाजी करते हुए 67 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जबकि दूसरी पारी में अपना पंजा खोलने में सफल रहे हैं. इस टेस्ट की दोनों पारियों में जयसूर्या ने कुल 8 विकेट लिए. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया
यह भी पढ़ें: क्या आखिरी 3 टेस्ट मैच में ईशान किशन का टीम में होगा सिलेक्शन? कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा