SL vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया . इस हार के बाद श्रीलंका आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. हालांकि ये मैच में लंका के सेमीफइनल के बाहर होने की वजह से चर्चा में नहीं है. इसके चर्चा में आने की वजह कुछ और है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में दोनों टीमों के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिला. ये ड्रामा मैच खत्म होने तक भी देखा गया. क्या है पूरा मामला आइये आपको बताते हैं...
SL vs BAN मैच के बाद खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ
एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के आउट होने के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीमों के बीच विवाद मैच खत्म होने के बाद भी जारी रहा. बांग्लादेश की जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया. मैच खत्म होने के बाद श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने अंपायरों और मैच अधिकारियों से हाथ तो मिलाया, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के डगआउट की ओर रुख भी नहीं किया. यही हाल बांग्लादेश के खिलाड़ियों का भी था और उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां देखें पूरा वीडियो
एंजेलो मैथ्यूज को दिया गया था टाइम आउट
दरअसल श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मैच में ड्रामा तब शुरू हुआ, जब एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) का टाइम आउट हो गए. बल्लेबाजी करने आए मैथ्यूज ने 2 मिनट तक कोई गेंद नहीं खेली. इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम-आउट नियम के मुताबिक आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई. ये बहस पुरे मैच मैच में देखने को मिली. वही, मैच खत्म होने के बाद भी ये बेहस जारी रही.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले Angelo Mathews बने पहले क्रिकेटर
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) मैच में टाइम आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने बांग्लादेश की पारी में शाकिब और शान्तो को आउट किया. ऐसा इसलिए शान्तो ने ही शाकिब को बताया था कि मैथ्यूज को टाइम आउट किया जा सकता है, इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम-आउट नियम के तहत आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इसके अलावा मैच की बात करे तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लंका ने 279 रन बनाए और बांग्लादेश ने 4 विकेट शेष रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: लगातार 8 फिफ्टी ठोकने के बाद चमकी रियान परान की किस्मत, इस खतरनाक टीम के खिलाफ मिला भारतीय टीम में डेब्यू