T20 World Cup 2021 का क्वालीफायर मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम (SL vs IRE) के बीच खेली गई। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम 101 के स्कोर पर ही ढे़र हो गई और Sri Lanka ने 70 रनों से जीत दर्ज कर ली और इसी के साथ क्वालीफाई कर लिया है।
आयरलैंड ने चुनी फील्डिंग
श्रीलंका क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम (SL vs IRE) के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने फील्डिंग करने का फैसला किया। दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं:-
Sri Lanka (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल परेरा (डब्ल्यू), दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी (सी), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, नील रॉक (डब्ल्यू), सिमी सिंह, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग।
Sri Lanka ने दिया 172 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। पहले ही ओवर में Sri Lanka ने पहला विकेट गंवाया। कुसल परेरा गोल्डन परेरा पर आउट हो गए। इसके बाद चंडीमल 6 (6) पर औउट हुए और आविष्का फर्नांडो भी गोल्डन डक पर आउट हो गया। इसके बाद पुथुम निसांका और वानिंदु हसरंगा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी की। मगर तभी ये साझेदारी टूटी और हसरंगा 71 (47) रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद राजापक्सा 1 (3) के स्कोर पर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज पथुम को 61 (47) पर बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद करुणारत्ने 2 (3) पर आउट हो गए। आखिर में शनाका 21 (11) और चमीरा 1 (1) पर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह Sri Lanka ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
आयरलैंड को 70 रनों से मिली हार
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 7 (7) रन पर आउट हो गए। केविन ओ ब्रियन 5 (3) पर आउट हो गए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। गैरेथ डालेनी 2 (4), क्रिस चैंप्टर 24 (28) पर आउट हुए। इसके बाद हैरीन टेक्टर 3 (6), नेल रॉक 1 (3), मार्क आदिर 2 (3) के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान एंड्रयू बालबिरनी 39 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। फिर क्रेग यंग 1 (6) और जोशुआ लिटिल 1 (3) पर आउट हो गए।
वहीं सीमी सिंह आखिर में 5 (9) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह आयरलैंड की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए 101 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने का सामर्थ्य नहीं दिखा सकी। इसी के साथ Sri Lanka ने 70 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज कर ली।