SRH vs PBKS, STAT REPORT: इस मैच में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड्स, दोनों कप्तान हैं माइलस्टोन के करीब

author-image
Sonam Gupta
New Update
SRH

आईपीएल 2021 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले मैचों में हारकर मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में टीमें पूरा जोर लगाकर जीत दर्ज करना चाहेंगी। तो ऐसे में अब तो तय है कि खिलाड़ी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 10 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में बन सकते हैं।

   SRH vs PBKS के मैच में बन सकते हैं 10 रिकॉर्ड

srh

1- SRH और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए हैं। वहीं 5 मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं। अब SRH के पास 12वीं जीत व पंजाब के पास 6वीं जीत दर्ज करने का मौका है।

2- चेन्नई के एम चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होगी। ऐसे में चेन्नई में पहली जीत दर्ज करने का दोनों ही  टीमों के पास बेहतरीन मुकाबला है।

3- डेविड वॉर्नर अगर इस मैच में अर्धशतक बनाते हैं, तो वह आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

4- SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर अगर इस मैच में 2 छक्के लगा देते हैं, तो वह आईपीएल इतिहास में 200 छक्के पूरे करने वाले 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड और धोनी कर लगा चुके हैं।

5- पंजाब की शान क्रिस गेल अगर इस मैच में 10 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 400 चौके भी पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले आईपीएल के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि एक मैच में 10 चौके लगाना आसान नहीं होगा।

srh

6- केएल राहुल इस मैच में 1 चौका लगाते ही आईपीएल में अपने 250 चौके पूरे कर लेंगे। ये माइलस्टोन हासिल करने वाले केएल 24वें बल्लेबाज बनेंगे।

7- मनीष पांडे अगर इस मैच में 2 छक्के लगा देते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले 100 छक्के लगाने वाले 23वें बल्लेबाज बनेंगे।

8- हैदराबाद का हिस्सा केदार जाधव को यदि इस मैच में खेलने का मौका मिलता है और वह इस मैच में एक चौका लगाते हैं, तो वह आईपीएल में 100 चौके लगाने वाले 70वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

9- शाहबाज नदीम 48 आईपीएल विकेट चटका चुके हैं। अब यदि वह इस मैच में 2 विकेट हासिल करते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह 53वें गेंदबाज बन जाएंगे।

srh

10- रिद्धिमान साहा अगर इस मैच में 13 रन बनाते हैं, तो वह भी आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले 40वें बल्लेबाज बनेंगे।

क्रिस गेल सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर कोरोना वायरस आईपीएल 2021