SRH vs RR: टॉस जीतकर केन विलियमसन ने चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में मिला है युवाओं को भरपूर मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
SRH vs RR Toss Report IPL 2022

Toss: आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शुरू होने वाली है. उससे पहले टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न कराई गई है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. बता दें कि इस सीजन में ये दोनों ही टीमों का पहला आईपीएल 2022 मुकाबला है. SRH vs RR मैच का पहला ओवर शाम 7:30 बजे डाला जाएगा.

हैदराबाद और राजस्थान के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो काफी शानदार नजर आ रही है. साथ ही दोनों टीमों के कप्तानों की बात करें तो काफी शांत स्वभाव के हैं. लेकिन, अपनी चतुराई के लिए जाने जाते हैं. हैदराबाद की कमान आईपीएल 2022 में केन विलियमसन के हाथों में हैं. वहीं उनकी जंग संजू सैमसन से है. दोनों टीमों के बीच शुरू हो रही इस जंग में किसे सफलता मिलती है ये रात तक पता चल जाएगा.

टॉस जीतकर SRH के कप्तान ने चुनी फिल्डिंग

 SRH vs RR Toss 2022

फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले पुणे के एमसीए मैदान पर उतरे थे. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane williamson) और राजस्थान रॉयल्स के मेजबान संजू सैमसन (Sanju Samson) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष SRH की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

कैसी है पुणे MCA की पिच का हाल

Pune MCA Cricket Stadium

SRH vs RR मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जा रहा है. 29 मार्च, यानी आज की शाम 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का ये पहला मुकाबला है. इस मैच में उतरने के लिए दोनों टीमें एक्साइटेड हैं और अब टॉस भी हो चुका है. बात करें पिच की तो अमूमन इस मैदान पर बल्लेबाज को ज्यादा फायदा मिलता रहा है. गेंद बल्ले पर शुरुआत के साथ ही अच्छे से आती है. लेकिन, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलनी शुरू हो जाएगी.

इस मैदान की बाउंड्री भी बाकी और मैदानों के मुकाबले थोड़ी बड़ी है. ऐसे में बल्लेबाजों को बड़े शॉट सोच-समझकर लगाने होंगे. यदि ऐसा बल्लेबाज करते हैं तो उन्हें अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी. रात के समय ओस भी इस मैदान में खेल पर प्रभाव डाल सकती है. इसलिए अक्सर टॉस (Toss) जीतने वाली टीम पहले फिल्डिंग का फैसला करती है और एसआरएस ने भी यही फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर औसत स्कोर 170 से 180+ के आसपास रहता है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 SRH vs RR Playing XI

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कुल्टर नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

kane williamson Sanju Samson IPL 2022 SRH vs RR SRH vs RR 2022