संजू सैमसन की इस समझदारी के आगे हैदराबाद ने टेके घुटने, राजस्थान ने SRH को 72 रनों से थमाई शर्मनाक हार

Published - 02 Apr 2023, 01:56 PM

SRH vs RR

आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया। एसआरएच के होम ग्राउंड पर हुए इस मैच में आरआर का भौकाल देखने को मिला। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी टीम काफ़ी उम्दा नजर आई। 2 अप्रैल को खेले गए मैच में टॉस हारकर संजू सैमसन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 204 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में भुवनेश्वर कुमार एंड कंपनी निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। लिहाजा, RR की 72 रनों से शानदार जीत हुई।

SRH vs RR: राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने मचाया तहलका

SRH vs RR: Jos Buttler

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 5.5 ओवर में फ़ज़लहक फ़ारुकी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और बटलर को 54 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापिस भेजा। जायसवाल भी 54 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

इनके अलावा संजू सैमसन ने भी 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग सस्ते में आउट हुए। इन दोनों ने क्रमशः 2 और 7 रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर 22 रन और रवि अश्विन एक रन पर नाबाद रहें। हैदराबाद के लिए दो-दो विकेट फ़ज़लहक फ़ारुकी और टी नटराजन ने निकाली। उमरान मलिक ने भी एक विकेट झटकाया।

यह भी पढ़ें: LSG vs DC Match Highlights: मेयर्स के तूफान के बाद वुड के ‘पंजे’ में फंसी दिल्ली, लखनऊ ने 50 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

SRH vs RR: ट्रेंट बोल्ट ने रॉयल्स को गेंदबाज़ी में दिलाई शानदार शुरुआत

SRH vs RR

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अपनी दो विकेट गंवा दी। ये दोनों ही सफलता आरआर को ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई। उन्होंने पहले अभिषेक शर्मा और फिर राहुल त्रिपाठी को पवेलियन वापिस भेजा। ये दोनों ही खिलाड़ी बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। हैदराबाद के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल रहे। उन्होंने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 13 रन और आदिल रशीद 18 रन अपने नाम दर्ज किए।

वॉशिंगटन सुंदर के 1 रन और ग्लेन फ़िलिप्स के नाम 8 रन रहे। कप्तान भुवनेश्वर कुमार भी 6 रन बनाकर लौटे। वहीं, राजस्थान की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में कुल 4 विकेट निकाली। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और जेसन होल्डर ने एक-एक सफलता हासिल की। ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट चटकाई।

संजू सैमसन की कप्तानी रही निर्णायक

गौरतलब है कि हैदराबाद का मैदान बड़े-बड़े स्कोर बनने के लिए जाना जाता है। सनराइजर्स बनाम रॉयल्स के मुकाबले में भी यही देखने को मिला। जहां राजस्थान के टॉप ऑर्डर ने हैदराबाद की बखिया उधेड़ कर रख दी। लेकिन यही हाल मेहमानों के गेंदबाजों का नहीं हुआ, क्योंकि संजू ने बेहद शानदार तरीके से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। उन्होंने घातक नजर आ रहे हैरी ब्रुक के सामने चहल को गेंदबाजी करवाई और उन्होंने सफलता भी दिलाई। संजू सैमसन के इसी प्रकार के कई दांव इस मुकाबले में निर्णायक साबित हुए।

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार

Tagged:

IPL 2023 Trent Boult SRH vs RR SRH vs RR 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर