RR vs SRH: बॉटम की टीमों के बीच होगी वापसी की जंग, जानिए क्या हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
केन विलियमसन को सनराइजर्स ने घोषित किया नया कप्तान, तो वॉर्नर के फैंस ने गुस्से में हैदराबाद को किया जमकर ट्रोल

आईपीएल 2021 का चौथा डबल हेडर मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच बॉटम-2 टीमों के बीच होगा और दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत के साथ वापसी बहुत ही अहम हो चुकी है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं।

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव?

SRH

आईपीएल की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में शामिल डेविड वॉर्नर व जॉनी बेयरस्टो, राजस्थान के खिलाफ पारी का आगाज करने मैदान पर उतर सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए रन बना रहे हैं।

वहीं यदि राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करें, तो ये कहना गलत नहीं होगा की कप्तान संजू सैमसन ओपनिंग के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को ही मैदान पर भेजेंगे। इससे पहले टीम मैनेजमेंट ने मनन वोहरा को आजमाया था, लेकिन वह मिले हुए एक भी मौके को भुना नहीं सके थे।

अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन

आईपीएल 2021 में अब तक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। जिसका परिणाम है कि राजस्थान की टीम 6 मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

वहीं SRH 6 मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है और 2 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर मौजूद है। अब फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बड़े बदलाव के बाद टीम के प्रदर्शन में बदलाव आता है या नहीं।

ये हो सकती हैं संभावित टीम

srh

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, जयदेव उनाकदट, क्रिस मॉरिस।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल।

सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स