SRH vs RR: 5वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा बदलाव, मार्क्रम और चहल की हुई टॉप-5 में एंट्री

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 orange-purple cap

आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच पुणे के एमसीएस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया था और संजू सैमसन बल्लेबाजी का न्योता दिया था. उनका ये फैसला भले ही पिच के मुताबिक सही रहा हो. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन के खिलाफ जीत के लिए 210/6 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी एसआरएच ने महज 149 रन ही बना सकी और 61 रन से मुकाबले को गंवा दिया. इस मैच के बाद एक नजर डालते हैं ऑरेंज-पर्पल कैप (orange-purple cap) में खिलाड़ियों की रेस पर…

ऑरेंज कैप की लिस्ट में हुआ बड़ा फेरबदल

 Orange Cap IPL 2022 Point Table

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच संपन्न हुए इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है. एसआरएच ने भले ही इस मैच को 61 रन से गंवा दिया है. लेकिन, टीम के लिए नाबाद 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले एडन मार्क्रम की टॉप-5 में जबरदस्त एंट्री हुई है.

वहीं राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने भी इस लिस्ट में एंट्री कर ली है. जबकि दीपक हुड्डा को अपने स्थान से हाथ धोना पड़ा है. इतना ही नहीं आयूष बदोनी टॉप-5 लिस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में आज के मैच के बाद अगर किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो मार्क्रम जो तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं और सैमसन जो चौथे पायदान पर विराजमान  हो गए हैं उनका हुआ है. बाकी खिलाड़ियों की पोजिशन आप इस लिस्ट में देख सकते हैं.

POS PLAYER M Inns NO RUNS HS AVG BF SR 100 50 4s 6s
1. FAF DU Plessis 1 1 0 88 88 88.00 57 154.38 0 1 3 7
2. Ishan kishan 1 1 1 81 81* - 48 168.75 0 1 11 2
3. Aiden Markram 1 1 1 57 57* - 41 139.02 0 1 5 2
4. Sanju Samson 1 1 0 55 55 55.00 27 203.70 0 1 3 5
5. Deepak Hooda 1 1 0 55 55 55.00 41 134.14 0 1 6 2

पर्पल कैप की लिस्ट में इन खिलाड़ियों की एंट्री

 Yuzvendra Chahal

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच संपन्न हुए इस मुकाबले के बाद एक नजर डालें आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप पर तो इस सूची में भी बदलाव देखने को मिला है. इस सीजन के अपने पहले ही मैच में युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप की लिस्ट में भूचाल ला दिया है. उन्होंने टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री तो मारी ही है साथ ही अब सीधा तीसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं.

जबकि पहले स्थान पर अभी भी कुलदीप यादव विराजमान हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 3 विकेट झटके थे और इस प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत भी हासिल हुई थी. इसके अलावा आप बाकी खिलाड़ियों की पोजिशन हमारी इस टेबल में देख सकते हैं.

POS PLAYER  M Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1. Kuldeep Yadav 1 1 4.0 18 3 18/3 6.00 4.50 8.00 0 0
2. Dwayne Bravo 1 1 4.0 20 3 20/3 6.66 5.00 8.00 0 0
3. Yuzvendra Chahal 1 1 4.0 22 3 22/3 7.33 5.50 8.00 0 0
4. Mohammed Shami 1 1 4.0 25 3 25/3 8.33 6.25 8.00 0 0
5. Basil Thampi 1 1 4.0 35 3 35/3 11.66 8.75 8.00 0 0
Sanju Samson Yuzvendra Chahal Aiden Markarm IPL 2022 orange-purple cap