Match Preview: हैदराबाद VS राजस्थान के बीच होगी कड़ी टक्कर, पिच, मौसम सहित यहां जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH vs RR IPL 2022 Match -5 (1)

SRH vs RR: आईपीएल 2022 का कारवां बेहद शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है, हर मैच के साथ टूर्नामेंट में दर्शकों की दिलचस्पी में इजाफा ही देखने को मिल रहा है। अब 29 मार्च को सीजन का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ने वाली है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए इस साल का पहला मुकाबला होना जा रहा है।

SRH vs RR मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे डाली जाएगी। इससे ठीक आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे। केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम की बागडोर संजू सैमसन के हाथों में सौंपी है। दोनों खिलाड़ियों को अपनी-अपनी फ्रैंचाइजियों द्वारा रिटेन किया गया था। आइए नजर डालते हैं इस मैच से जुड़ी हर जानकारी पर...

SRH vs RR मैच में दोनों टीमों की गेंदबाजी पर रहेगी नजर

SRH vs RR Match Tickets | TATA IPL 2022 - BookMyShow

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने 1-1 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। साल 2016 में हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खिताब हासिल किया था, वहीं राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन की विजेता है। इस समय दिवंगत शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। अब आईपीएल 2022 में दोनों टीमों ने अपनी दूसरी ट्रॉफी हासिल करने के लिए कमर कस ली है। जिसका पहला इम्तिहान दोनों टीमों को 29 मार्च को एक दूसरे के खिलाफ खेलकर देना है।

आईपीएल 2022 में अगर दोनों टीमों के ऑन पेपर स्क्वाड को देखेंगे तो पता चलेगा कि इस साल दोनों टीमों की ताकत गेंदबाजी होने वाली है। एक तरफ हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, वाशिंगटन सुंदर जैसे धाकड़ गेंदबाज है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इस साल ऑक्शन में रविचंद्रन आश्विन, युजवेन्द्र चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे विकेट टेकिंग गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा दोनों टीमों की बल्लेबाजी का मध्यकर्म और निचला क्रम परेशानी के संकेत दे सकता है।

इन दोनों ही टीमों का मध्य क्रम विंडीज बल्लेबाजों पर अति निर्भर करता है, राजस्थान के खेमे में शिमरोन हेटमायर आपको नजर आने वाले हैं। वहीं हैदराबाद ने इस साल निकोलस पूरन पर बड़ा दांव खेला हैं। इन बिग हिटर के अलावा दोनों टीमों के पास आक्रमक बल्लेबाजों की कमी है। हेटमायर के बाद राजस्थान के पास सिर्फ युवा रियान प्रयाग का विकल्प बचता है, तो वहीं हैदराबाद के लिए नंबर-7 पर ही वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी आ जाएगी। जिससे बल्लेबाजी में उनको गहराई की कमी महसूस हो सकती है।

SRH vs RR मैच में मौसम का मिजाज

publive-image

आईपीएल 2022 का ये पहला मुकाबला है जो मुंबई के बाहर खेला जा रहा है। अबतक हुए सभी 4 मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए हैं, लेकिन SRH vs RR मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जो की पुणे में स्थित है। लिहाजा इस मैच में अबतक हुए सभी मैचों से मौसम का हाल थोड़ा जुदा देखने को मिल सकता है।

29 मार्च को होने वाले SRH vs RR मुकाबले में खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि मैच शाम के वक्त खेला जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। लेकीन उमस के कारण पसीना अधिक आने का अंदेशा है। मैच के दौरान फिलहाल बारिश का कोई अनुमान नहीं है। पुणे में तापमान दिन में 40 डिग्री सेल्शियस रहेगा जो की शाम को घटकर 25 डिग्री सेल्शियस तक आ जाएगा। हवा की रफ्तार इस दिन 7 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है।

पुणे MCA की पिच और स्टेडियम का हाल

Pune's MCA stadium 'taken over' by banks over non-payment of loan - Rediff Cricket

SRH vs RR मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2022 लीग चरण के 15 मुकाबले इसी मैदान पर निर्धारित किए गए हैं। 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स सीजन का पहला मुकाबला यहां खेलने वाली है। अमूमन इस मैदान की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। गेंद बल्ले पर शुरुआती दौर में अच्छे से आता है लेकिन जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने का अंदेशा है।

इस मैदान की बाउंड्री भी अन्य मैदानों के मुकाबले थोड़ी बड़ी है, लिहाजा बल्लेबाजों को बड़े सिक्स लगाने के जोर आजमाइश करनी होगी। रात के समय ओस भी इस मैदान में खेल पर प्रभाव डाल सकती है। जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर औसत स्कोर 170 से 180 के बीच रहता है।

हेड टू हेड

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Head To Head: SRH Head-to-Head Records RR- IPL 2022,

आईपीएल में अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले का इतिहास उठा कर देखेंगे तो पता चलेगा कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स हमेशा से ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है, दोनों टीमों के बीच अबतक 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 हैदराबाद ने जीते हैं जबकि 7 का नतीजा राजस्थान के पक्ष में गया है। अब 29 मार्च को SRH vs RR मुकाबले में सनराइजर्स राजस्थान से एक कदम और आगे निकल जाती है या राजस्थान जीत का तराजू संतुलित करती है ये तो मैच के नतीजे के बाद ही साफ हो पाएगा।

कब, कहां और कैसे देखे सकते हैं SRH vs RR मैच

IPL 2022 SRH vs RR

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) आईपीएल 2022 का पंचवा मुकाबला कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है। इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपकी इसी समस्या का हल हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

पुणे MCA स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबलो को आप आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं। इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं। SRH vs RR ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

SRH vs RR मैच मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

SRH vs RR- Prediction, Who Will Win The Match Between Sunrisers Hyderabad And Rajasthan Royals? IPL 2021 Match 40

सनराइजर्स हैदराबाद - एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स - जॉस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

IPL 2022 news IPL 2022 latest News SRH vs RR SRH vs RR 2022 SRH vs RR IPL 2022 SRH vs RR Head to Head