VIDEO: ट्रेंट बोल्ट के सामने 2 मिनट भी नहीं टिक पाया युवराज सिंह का चेला, क्रीज पर खड़े-खड़े हो गया काम-तमाम

Published - 02 Apr 2023, 07:05 PM

VIDEO: बोल्ट के सामने 2 मिनट भी नहीं टिक पाए Abhishek Sharma, खड़े-खड़े हो गया काम

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का चौथा मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजी क्रम की धज्जिया उड़ा कर रख दी। हैदराबाद का एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं बचा जिसकी जोस बटलर, जायसवाल और संजू सैमसन ने सुताई नहीं की हो। इन तीनो के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 204 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के चेले कहे जाने वाले बायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इतने बड़े लक्ष्य का प्रेशर नहीं झेल पाए और पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड़ होकर पवेलियन लौटे। ट्रेन्ट बोल्ट की यह करिश्माई गेंद उन्हें समझ नहीं आई और अपना विकेट गवां बैठे। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Yuvraj Singh का चेला हुआ पिच पर ढ़ेर

No description available.

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के रहने वाले और पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के चेले कहे जाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शून्य के स्कोर पर आउट होकर आईपीएल के अपने पहले ही मुकाबले में पवेलियन लौटे। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने सनराईजर्स हैदराबाद ने 2024 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के हाथे पांव फूल गए। वह इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद का सामना नहीं कर सके और दूसरी पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एक यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद यह खिलाड़ी मायूस होकर पवेलिया लौटा।

हैदराबाद का आईपीएल में खराब आगाज

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजो ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। आईपीएल की सबसे बहतरीन गेंदबाजी लाईन अप राजस्थान के बल्लेबाजो के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए। भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और स्पिनर गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर की जमकर पिटाई हुई। संजू, बटलर और यशस्वी की धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर इस सीजन में पहली बार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा हुआ।

Tagged:

abhishek sharma IPL 2023 Sanju Samson yuvraj singh SRH vs RR