हेड टू हेड के आंकड़ों के साथ जानिए SRH vs RR में से किस टीम का पलड़ा होगा भारी

author-image
Mohit Kumar
New Update
हेड टू हेड के आंकड़ों के साथ जानिए SRH vs RR में से किस टीम का पलड़ा होगा भारी

SRH vs RR: आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 29 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ने वाली है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए इस साल का पहला मुकाबला होना जा रहा है। SRH vs RR मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे डाली जाएगी।

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के स्क्वाड बेहद संतुलित नजर आ रहा है। साथ ही साथ ही दोनों टीमों के कप्तान भी मैदान पर एक जैसा स्वभाव और खेलने का तरीका लेकर आते हैं। हैदराबाद की कमान आईपीएल 2022 में केन विलियमसन के हाथों में हैं, जबकि संजू सैमसन राजस्थान की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

SRH vs RR हेड टू हेड

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Head To Head: SRH Head-to-Head Records RR- IPL 2022, Match 05, SRH vs RR

आईपीएल में अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले का इतिहास उठा कर देखेंगे तो पता चलेगा कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) हमेशा से ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है, दोनों टीमों के बीच अबतक 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 हैदराबाद ने जीते हैं जबकि 7 का नतीजा राजस्थान के पक्ष में गया है।

अब 29 मार्च को SRH vs RR मुकाबले में सनराइजर्स राजस्थान से एक कदम और आगे निकल जाती है या राजस्थान जीत का तराजू संतुलित करती है ये तो मैच के नतीजे के बाद ही साफ हो पाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा

IPL 2021, SRH Predicted XI vs PBKS: Desperate Sunrisers set to make a change in the middle order | Cricket - Hindustan Times

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की कमी नजर आ रही है। पहले मैच में एडन मार्करम और राहुल त्रिपाठी हैदराबाद की संभावित ओपनिंग जोड़ी नजर आ रही है। अगर यही दोनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए तो हैदराबाद के लिए शुरुआती 6 ओवर में पावरप्ले का इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि मार्करम आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जाने जाते हैं। जिसके कारण राहुल मैच में अतिरिक्त दबाव लेते हुए नजर आ सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती ओवर बाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट करने वाले हैं। जो दोनों दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए कोण से गेंद को अंदर लाकर परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इसके अलावा केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा मिडल ऑर्डर में कोई भी भरोसेमंद बल्लेबाज नजर नहीं आता है जो अंत के ओवर में तेजी से रन बटोर सके। निचले क्रम में हैदराबाद के पास अब्दुल समद मौजूद है, जिन्होंने पिछले सीजन में बेहद प्रभावित किया था। लेकिन अब उनपर नए सीजन और प्राइस टैग का दबाव भी नजर आ सकता है।

बेहद संतुलित टीम नजर आ रही है राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals full squad after 2 days of IPL 2022 auction | Cricket - Hindustan Times

आईपीएल 2022 ऑक्शन के बाद ऑन पेपर राजस्थान रॉयल्स सीजन की सबसे बेहतरीन और संतुलित टीम नजर आ रही है। क्योंकि राजस्थान में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिल रहा है। बात की जाए सलामी जोड़ी की तो रॉयल्स के पास जॉस बटलर और देवदत्त पड्डीकल के रूप में बाएं-दायें हाथ के बल्लेबाजों का कॉमबीनेशन मौजूद है, जो शुरुआती ओवर में गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ने में मददगार साबित होता है।

इसके साथ ही मिडल ऑर्डर में कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के विकल्प के साथ राजस्थान रॉयल्स बेहद घातक साबित हो सकती है। टीम के पास ऑल राउंडर के तौर पर जिमी नीशम भी काफी उपयोगी नजर आ रहे हैं। वहीं अगर अब राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस टीम में कुल 4 बॉलर ऐसे हैं जो किसी भी मौके पर विकेट निकालने का हुनर रखते हैं। जिसमें सबसे ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन आश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी राजस्थान रॉयल्स को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के आगे खड़ा कर देती है।

29 मई को ये टीम कर सकती है जीत से शुरुआत

Rajasthan Royals IPL Record

SRH vs RR मैच में 22 खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, जीत और हार का फैसला उसी बिनाह पर होगा। दोनों कप्तानों की कप्तानी भी मैच का रुख बदल कर रख सकती है। क्योंकि केन विलियमसन के आगे संजू सैमसन कम अनुभवी कप्तान नजर आ रहे हैं। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-XI को देखकर रॉयल्स का पलड़ा मैच में भारी नजर आ रहा है। क्योंकि बल्लेबाजी क्रम से लेकर गेंदबाजों तक राजस्थान की टीम हैदराबाद से आगे नजर आ रही है।

SRH vs RR मैच में दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-XI

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals RR Playing 11 vs SRH (Predicted), IPL 2022, Match 05, SRH vs RR

सनराइजर्स हैदराबाद - एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स - जॉस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

SRH vs RR SRH vs RR 2022 SRH vs RR IPL 2022 SRH vs RR Head to Head