SRH के हाथों में हैं RCB की किस्मत, विराट कोहली की टीम को बाहर करने के लिए इस खूंखार प्लेइंग-XI के साथ उतरेगा हैदराबाद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH vs RCB: विराट कोहली की टीम को बाहर करने के लिए इस खूंखार प्लेइंग-XI के साथ उतरेगा हैदराबाद

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सफर समाप्त हो चुका है. टीम अपने शुरुआती 12 मैचों में 8 हार और 4 जीत के साथ अंकतालिका में नवें नंबर पर है और बाकी दो मुकाबले जीत भी जाएं तो भी वे प्लेऑफ में नहीं पहुँच सकते हैं. हालांकि बैंगलोर और मुंबई के साथ होने वाले हैदराबाद के ये दोनों मैच विपक्षी टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि बैंगलोर और मुंबई को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें हैदराबाद को हर हाल में हराना होगा.

हैदराबाद आत्मसम्मान के लिए ये मैच खेलेगी और अगर वे जीतते हैं तो मुंबई और बैंगलोर के लिए मुश्किल होगी. 18 मई की शाम को हैदराबाद का मुकाबला उसके होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में बैंगलोर के साथ है. आईए देखते हैं इस मैच बैंगलोर किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

दिख सकती है नई ओपनिंग जोड़ी

publive-image

हैदराबाद के लिए इस सीजन में खोने के लिए कुछ नहीं है इसलिए बाकी के दो मैचों में टीम प्रयोग करती हुई दिख सकती है. हैदराबाद ओपनिंग बल्लेबाज के रुप में अभिषेक शर्मा के साथ राहुल त्रिपाठी को भेज सकती है. इन दोनों बल्लेबाजों के लिए ये सीजन पिछले सीजन जैसा नहीं रहा है लेकिन इन बल्लेबाजों ने कुछ अच्छी पारियां जरुर खेली हैं. बाएं हाथे अभिषेक शर्मा और दाएं हाथ के राहुल त्रिपाठी बतौर ओपनर राइट च्वॉइस हो सकते हैं. अभिषेक शर्मा ने 10 मैचों में दो अर्धशतक लगाते हुए 215 और राहुल त्रिपाठी ने 12 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 258 रन बनाए हैं.

मीडिल ऑर्डर की संभालेंगे कप्तान और क्लासेन

publive-image

हैदराबाद पूरे सीजन के दौरान मीडिल ऑर्डर की असफलता से जूझता रहा है. बैंगलोर के खिलाफ टीम को कप्तान एडन मार्कराम और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. मार्कराम ने 11 मैचों में 1 अर्धशतक जड़ते हुए 217 जबकि क्लासेन ने 10 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 326 रन बनाए हैं. क्लासेन हैदराबाद के लिए सीजन के सबसे बेहतर बल्लेबाज साबित हुए हैं. इनके अलावा अब्दुल समद, सनविर सिंह से भी अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी.

गेंदबाजी में बदलाव नहीं

publive-image

गुजरात के खिलाफ पिछले मैच हैदराबाद की गेंदबाजी अच्छी रही थी और बैंगलोर के खिलाफ भी टीम उसी अटैक के साथ उतरेगी. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नजराजन, फजलाक फारुकी और मयंक मार्कंडेय ही दिखेंगे. भुवनेश्वर कुमार 12 मैचों  में 14 तो मयंक मार्कंडेय 10  मैचों में 12 विकेट लिए ले चुके हैं.

आरसीबी के खिलाफ एसआरएच की संभावित प्लेइंग XI

राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, एडन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनविर सिंह, मार्को जानसेन, भुवेनश्वर कुमार, टी नटराजन, फजलाक फारुखी, मयंक मार्कंडेय

ये भी पढ़ें- ना उम्र रही… ना फॉर्म, 36 साल के रोहित शर्मा की जगह हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

SRH vs RCB IPL 2023 SRH PLAYING XI