IPL 2021 का छठवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि एक ओर आरसीबी अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी, तो वहीं सनराइजर्स की टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी। तो आइए इससे पहले आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।
पिछले मैच में दोनों टीमों का रिजल्ट
IPL 2021 का ओपनिंग मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जहां विराट एंड कंपनी ने 2 विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। इसलिए इस मैच में RCB का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि खिलाड़ियों आत्मविश्वास होगा।
वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को IPL 2021 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
क्या हो सकती है ओपनिंग जोड़ी ?
ओपनिंग जोड़ी की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले साल के स्टार ओपनर देवदत्त पडिक्कल अब चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में भी कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसे में RCB टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है।
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर व रिद्धिमान साहा ने भले ही बतौर ओपनर पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मगर दूसरे मैच में हैदराबाद की टीम इसी सलामी जोड़ी यानि वॉर्नर-साहा के साथ पारी का आगाज कर सकती है।
कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद : रिद्धिमान साहा, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, विराट सिंह, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, डेनियल क्रिस्चियन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।