मैच हाईलाइट्स: 34 चौके-14 छक्के, विराट कोहली ने ईंट से दिया पत्थर का जवाब, अकेले दम पर RCB की प्लेऑफ़ की रेस में फूंक दी जान

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH vs RCB Match Highlights: विराट कोहली ने ईंट से दिया पत्थर का जवाब, अकेले दम पर RCB की प्लेऑफ़ की रेस में फूंक दी जान

SRH vs RCB Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 मई की रात को हैदराबाद को रौंदकर अपने आईपीएल 2023 के अभियान में एक नई जान फूंक दी है। इस जीत के सबसे बड़े नायक आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे। टॉस जीतकर बैंगलोर ने हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

जहां हेनरिक क्लासेन की 104 रन की पारी के बूते टीम ने 187 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसे फाफ और विराट की जोड़ी ने तूफ़ानी अंदाज में 4 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया, आइए इस मुकाबले के कुछ खास लम्हों पर एक नजर डालते हैं।

हैदराबाद की पारी - 186/5

पहले 3 ओवर में RCB ने कसा शिकंजा 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। पहले 3 ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी सिर्फ 11 रन बनाने में कामयाब हुए थे। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 2 तो वेन पार्नेल ने 1 ओवर डाला।

चौथे ओवर में आए 16 रन 

चौथा ओवर हैदराबाद के लिए राहत की सांस लेकर आया। इस ओवर में 2 चौके 1 छक्का और 2 सिंगल के बूते टीम के खाते में 16 रन आए।

माइकल ब्रेसवेल ने 1 ओवर में झटके 2 विकेट 

चौथे ओवर के बाद जहां हैदराबाद तेजी से आगे बढ़ रही थी, ऐसे में कप्तान फाफ डुप्लेसिस की ओर से बड़ा दांव खेलते हुए स्पिनर माइकल ब्रेसवेल को गेंद थमा डाली और उन्होंने पहली और तीसरी गेंद पर क्रमश: अभिषेक शर्मा(11) और राहुल त्रिपाठी(15) को चलता कर दिया था। जिसके चलते SRH का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन आ गया।

शाहबाज ने 1 ओवर में लुटाए 3 चौके 

पावरप्ले का आखिरी ओवर शाहबाज अहमद लेकर आए, लेकिन आरसीबी का यह दांव उल्टा पड़ता हुआ नजर आया। क्योंकि इस ओवर में अहमद ने 3 चौके लूटा दिए। वहीं इस ओवर में कुल 16 रन आए।

हेनरिक क्लासेन ने 24 गेंदों में पूरी कर डाली अपनी फिफ्टी 

पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 24 गेंदों के भीतर अपनी फिफ्टी पूरी कर डाली। उन्होंने के मुश्किल स्थिति से अपनी टीम को निकाला और 33 पर 2 विकेट से स्कोर पर 11वें ओवर में 94 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

शाहबाज अहमद ने 13वें ओवर में तोड़ी 76 रन की साझेदारी 

हेनरिक क्लासेन जहां तेजी से रन बना रहे थे, वहीं कप्तान एडन मारक्रम(18) संघर्ष करते हुए नजर आए। आखिरकार पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज अहमद ने उन्हें आउट किया। कप्तान ने रिवर्स शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले को छोड़ती हुई स्टम्प पर जाकर लगी। इस लिहाज से क्लासेन और मारक्रम के बीच 76 रनों की साझेदारी का अंत हुआ।

15वें ओवर में क्लासेन और ब्रूक के हत्थे चढ़े कर्ण शर्मा 

स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा ने पारी के 15वें ओवर में कुल 21 रन खा लिए। इस दौरान हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक उनके ऊपर पूरी तरह से हावी होते हुए नजर आए। सबसे पहले ब्रूक ने पहली 2 गेंदों में चौका और छक्का जड़ा, इसके बाद क्लासेन ने चौथी गेंद पर सिक्स लगा दिया। वहीं आखिरी 2 गेंदों में दोनों बल्लेबाजों ने डबल लिए।

हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में पूरा किया शतक, हैदराबाद ने 186 रन बनाए

हेनरिक क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों का सामना किया। अपनी 51 गेंदों में 104 रन की पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। जिसके बूते हैदराबाद ने 186 रन बोर्ड पर लगाए।

बैंगलोर की पारी - 187/2

पहली 2 गेंदों से विराट कोहली ने शुरू किया पलटवार 

विराट कोहली की ओर से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। उन्होंने पहले ओवर की पहली 2 गेंदों में दनदनाते चौके जड़े। हालांकि इसके बाद अगली 4 गेंद डॉट रही।

चौथे ओवर में आए 18 रन, छूटा फाफ का कैच 

हैदराबाद के लिए पारी का चौथा ओवर युवा कार्तिक त्यागी लेकर आए, जो की पावरप्ले का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इस ओवर की पहली 3 गेंदों में फाफ की ओर से 3 चौके जड़े गए, इसके बाद कोहली ने भी मौका मिलते ही 5वीं गेंद पर 4 रन बटोरे। हालांकि इस बीच ओवर की दूसरी गेंद पर ही ग्लेन फिलिप्स ने डीप मिड विकेट में डुप्लेसिस का कैच टपका दिया था।

5वें ओवर में भुवनेश्वर की कुटाई 

पहले ओवर में 8 रन देने के बाद एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार अटैक में आए, लेकिन इस बार वह पहले से भी ज्यादा महंगे साबित हुए। फाफ ने पहली और दूसरी गेंद पर क्रमश: 4 और 6 जड़ा। इस ओवर में कुल 15 रन आए, पावरप्ले का अंत होने तक आरसीबी ने बिना कोई विकेट गंवाये 64 रन बना डाले थे।

9वें ओवर में हुआ ड्रामा, विराट ने जड़ा 103 मीटर का सिक्स

VIDEO: Virat Kohli ने खड़े-खड़े जड़ा 103 मीटर का सिक्स, फाफ डुप्लेसिस का मुंह रह गया खुला का खुला

9वां ओवर इस मैच का सबसे नाटकीय ओवर रहा, पहली गेंद पर विराट कोहली ने गगनचुंबी 103 मीटर का छक्का जड़ा। जिसे देख फाफ का मुंह खुला का खुला रह गया। वहीं तीसरी गेंद पर फाफ ने एक बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं होने एक कारण डीप मिड विकेट में मयंक डागर ने मुंह के बल डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

12वें ओवर में विराट-फाफ ने पूरी की अपनी फिफ्टी 

12वें ओवर में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने अपनी-अपनी फिफ्टी को पूरा किया, पहली गेंद पर कप्तान ने 2 रन भागे। तो वहीं विराट ने तीसरी गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया।

विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ जड़े 4 चौके 

15वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को विकेट की तलाश में अटैक में लाया गया, लेकिन विराट कोहली ने उनपर हमला बोल डाला। इसी ओवर में कोहली ने कुल 4 चौके जड़कर कुल 18 रन बटोर डाले।

विराट कोहली ने 62 गेंदों में पूरा किया शतक, RCB ने 8 विकेटों से जीता मुकाबला 

4 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली के बल्ले से आईपीएल शतक निकला। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस पारी के बूते आरसीबी ने इस धमाकेदार जीत को अपनी झोली में डाला, इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस की ओर से भी 47 गेंदों में 71 रन की तूफ़ानी पारी खेली गई। इस जीत के साथ आरसीबी टॉप-4 में एंट्री कर चुकी है।

यह भी पढ़ेंVIDEO: हेलमेट को चूमा, फिर घुटनों पर बैठकर फैंस को कहा शुक्रिया, विराट कोहली ने शतक के बाद जश्न से जीत लिए करोड़ों दिल

SRH vs RCB IPL 2023 SRH vs RCB 2023