New Update
SRH vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 41 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि रजत पाटीदार ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर आरसीबी के लिए अहम योगदान निभाया. 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए, जिसके जवाब में एसआरएच
SRH vs RCB Highlights: आरसीबी- 206/7
1 से 6 ओवर|| 61/1
- पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी के 48 रन जोड़े.
- हालांकि दोनों की जोड़ी 3.5 ओवर में टी नटराजन ने तोड़ दी. फाफ 12 गेंद में 25 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए.
SRH vs RCB Highlights: 7 से 15 ओवर|| 142/4
- 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर विल जैक्स मयंक मार्कंडे का शिकार बने. खराब फॉर्म में चल रहे जैक्स 9 गेंद में 6 रन बनाकर चलते बने.
- 12.4 ओवर में जयदेव उनादकट ने आरसीबी को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में दिया. पाटीदार 20 गेंद में 50 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आउट हुए.
- विराट कोहली ने इस मैच में पचासा लगाया. लेकिन उन्होंने धीमी बल्लेबाज़ी की और 14.5 ओवर में उन्हें जयदेव उनादकट ने अपना निशाना बनाया. उन्होंने 43 गेंद में 51 रनों की पारी खेली.
15 से 20 ओवर|| 206/7
- 16.3 ओवर में महिपाल लोमरोर 4 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी जयदेव उनादकट ने आउट किया.
- अच्छी फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 6 गेंद में 11 रनों की पारी खेली.
- पारी के 20वें ओवर में स्वपनील सिंह टी नटराजन का शिकार बने. उन्होंने 6 गेंद में 12 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर
SRH vs RCB Highlights: एसआरएच- 171/8
1 से 6 ओवर|| एसआरएच-62/4
- पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विल जैक्स ने ट्रेविस हेड को 1 रनों पर चलता किया. वे इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके.
- 3.4 ओवर में यश दयाल ने आरसीबी को दूसरा झटका दिया. अभिषेक शर्मा 13 गेंद में 31 रन बनाकर चलते बने.
- बैटिंग पावरप्ले के दौरान स्वपनील सिंह ने एसआरएच को तीसरा झटका दिया. इस बार मार्करम 7 रनों पर पवेलियन लौटे.
- 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्विपनिल सिंह ने हेनरिक क्लासेन को चलता किया. शानदार फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने 7 रनों का योगदान दिया.
7 से 15 ओवर|| एसआरएच- 132/7
- नीतीश कुमार रेड्डी ने भी इस मैच में निराश किया. वे 7.2 ओवर में करण शर्मा का शिकार बने. उन्होंने 13 गेंद में 13 रन बनाए.
- 9.1 ओवर में अब्दुल समद 6 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. करण शर्मा ने उन्हें अपनी फिरकी गेंदबाज़ी में फंसा लिया.
- 13.1 में कमिंस भी चलते बने. कमिंस को कैमरून ग्रीन ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 15 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.
SRH vs RCB Highlights: 15 से 20 ओवर|| एसआरएच- 171/8
- कैमरून ग्रीन ने दूसरी सफलता भुवनेश्वर कुमार के रूप में ली. भुवी 15.5 ओवर में 13 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए.
- शाहबाज़ अहमद ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया, जबकि उनादकट ने 8 रन बनाए. हालांकि एसआरएच की जीत के लिए ये काीफी नहीं था, उसे 35 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा.