SRH vs PBKS: टॉस जीतकर भुवनेश्वर कुमार ने किया बल्लेबाजी का फैसला, SRH ने प्लेइंग-XI में किए 2 बदलाव

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH vs PBKS Toss Update IPL 2022 Match No 70

SRH vs PBKS: आज यानी रविवार की शाम को आईपीएल 2022 की लीग फेस का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। थोड़ी देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए थे, जहां टॉस का सिक्का उछलकर हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार के पक्ष मे गिरा था। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। अब से कुछ ही देर बाद ठीक 7:30 बजे इस साल के आखिरी लीग मैच की गेंद फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी SRH

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) ने निराशाजक प्रदर्शन किया है। जिसके चलते ये दोनों ही टीमें 13 मैचों में 6 जीत के साथ प्लेऑफ़ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन का आखिरी मैच है। दोनों टीमों के आईपीएल 2022 सफर का अंत हो जाएगा। इसी मैच का पॉइंट्स टेबल पर भी कुछ खास असर नहीं पड़ेगा, हालांकि अपने-अपने कारवां को सुखद अंत देने के लिए दोनों टीमें जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेगी।

SRH vs PBKS हेड टू हेड

 SRH vs PBKS Predicted Playing XI

आईपीएल में अबतक सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के मुकबलों के इतिहास की बात करे तो इन दोनों टीमों के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। क्योंकि हमेशा से पंजाब की ताकत उनके बल्लेबाज रहते हैं और हैदराबाद अपनी गेंदबाजी के दमखम के लिए जानी जाती है। लिहाजा गेंद और बल्ले की जुगलबंदी के बीच इन दोनों टीमों की भिड़ंत में देखने को मिलती है।

आईपीएल में अबतक पंजाब और हैदराबाद का आमना-सामना 18 बार हुआ है। जिसमें से हैदराबाद ने 13 मैच जीतें हैं जबकि पंजाब को सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, यानी दोनों टीमों के बीच जीत और हार का फासला काफी बड़ा है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2022 की आखिरी शाम SRH vs PBKS टीमों के बीच ये अंतर कम होता है और बढ़ जाता है।

SRH vs PBKS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

SRH vs PBKS IPL 2022 Head to head: Will Hyderabad hit the winning boundary or will Punjab have the upper hand? Understand the story from the statistics of previous matches

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, जगदीशन सुचित, भुवनेश्वर कुमार, फाजलहक फारूकी, और उमरान मलिक

पंजाब किंग्स (PBKS):  जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, राज बावा, नेथन एलिस, प्रेरक मंकड, और अर्शदीप सिंह.

IPL 2022 IPL 2022 latest News SRH vs PBKS SRH vs PBKS Latest News SRH vs PBKS Latest Update SRH vs PBKS Latest SRH vs PBKS IPL 2022