हार के बाद भी शिखर धवन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, तो गुस्से से आगबबूला हुए गब्बर, दे दिया ऐसा बयान

Published - 10 Apr 2023, 04:15 AM

हार के बाद भी शिखर धवन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, तो गुस्से से आगबबूला हुए गब्बर, दे दिया ऐसा ब...

Shikhar Dhawan: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में एडन मार्करम की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन की पहली जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली. रविवार यानि 9 अप्रैल को हैदराबाद और पंजाब (SRH vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम SRH को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है, हालांकि शिखर धवन ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन का गुस्सा भी फूट पड़ा और उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया भी दी.

मैच हारने के बावजूद शिखर धवन चुने गए मैन ऑफ द मैच

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में भले हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. इस मुकाबल में जब पंजाब के एक बाद एक विकेट का पतन हो रहा था. उस समय धवन ने 99 रनों की संघर्षशील पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना. इस मैच मिली हार के बाद धवन ने बात करते हुए कहा,

''एक बल्लेबाज़ी यूनिट के तौर पर हमने लगातार विकेट गंवाए. इस पिच पर 175 रन काफ़ी होते. पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफ़ीद लग रही थी लेकिन इस पर बल्लेबाज़ी करना इतना भी आसान नहीं था. गेंद में मूवमेंट प्राप्त हो रही थी. हम अपने प्रदर्शन पर आत्मचिंतन करेंगे. मैं कप्तानी का लुत्फ़ उठा रहा हूं''.

1 रन से शतक से चूकने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी

SRH vs PBKS

किसी भी खिलाड़ी के क्रिकेट में 100 रन बनाना किसी भी सपने से कम नहीं तो होता है. हर प्लेयर्स चाहता है कि मैच में सेंचुरी जमाए, लेकिन कई बाऱ खिलाड़ी अपना शतक पूरा करने से कुछ रन से चूक जाते हैं. जिस पर उन्हें काफी मलाल रहता है. लेकिन गब्बर 99 रन आउट होने पर कोई मलाल नहीं बल्कि अपनी खुशी जाहिर कर रहे है. शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा,

''मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं दिन के अंत में वहां (99*) पहुंच जाऊंगा. एक बल्लेबाजी रूप में, हमारे पास एक योजना थी. जिस तरह से सोचा था वह थोड़ा अलग रहा लेकिन हमें अपने खेल में सुधार करना चाहिए था. मैं 99 रन बनाने पर बहुत खुश हूं. मैं स्थिति के अनुसार खेल रहा था और जरूरत पड़ने पर बाउंड्री लगाता रहा.''

यह भी पढ़ें: आज तो काव्या दीदी को अच्छी नींद आएगी”, SRH की जीत के बाद काव्या मारन का उड़ा मजाक, तो राहुल त्रिपाठी ने भी लूटी महफ़िल

Tagged:

IPL 2023 shikhar dhawan SRH vs PBKS Shikhar Dhawan Latest Statement